हेमा मालिनी ने पीएम मोदी की दीया जलाने की बात पर किया ट्वीट, लिखा-यह समय है एक...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 3, 2020 11:29 AM2020-04-03T11:29:53+5:302020-04-03T11:29:53+5:30

पीएम ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश फैलाने को कहा है। ऐसे में पीएम के इस ऐलान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं

hema malini reaction on pm naredran modi request | हेमा मालिनी ने पीएम मोदी की दीया जलाने की बात पर किया ट्वीट, लिखा-यह समय है एक...

फाइल फोटो

Highlightsबॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक खास वीडियो मैसेज के जरिए देश की जनता को संबोधित किया है

कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक खास वीडियो मैसेज के जरिए देश की जनता को संबोधित किया है। एक बार फिर से पीएम ने देश को एकजुटता दिखाने की बात कही है। पीएम ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश फैलाने को कहा है। ऐसे में पीएम के इस ऐलान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी शामिल हो गई हैं।

पीएम ने कहा है कि इस बार पूरे देश की एकजुटता दिखाने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश फैलाए। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि 5 अप्रैल को देश के सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर देंगे, और अपने घर की खिड़की या दरवाजे पर आकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाएंगे।

इस पर हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए आग्रह पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "हमें घातक कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए अपने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेनी चाहिए। यह समय है एक साथ आने का, हमारी एक जुटता दिखाने का और कोरोना वायरस को कंट्रोल करने में सरकार की मदद करने का। हम 5 अप्रैल को उनके अनुरोध को पूरा करेंगे। क्या आप सब भी इसके लिए तैयार हैं?


पीएम मोदी ने क्या कहा है 

पीएम मोदी ने कहा, ''130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। 5 अप्रैल को रविवार को, रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता  हूं।ध्यान से सुनिएगा, 5 अप्रैल को रात 9 बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। 

 उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा।

Web Title: hema malini reaction on pm naredran modi request

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे