विज्ञापन को लेकर बुरी फंसी हेमा मालिनी, अलोचना के बाद सफाई में कहा- मैं समाज के...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 28, 2020 06:58 AM2020-05-28T06:58:08+5:302020-05-28T06:58:08+5:30

हेमा मालिनी एक हेत्थकंपनी केंट आरओ सिस्टम्स की ब्रांड एंबेसडर हैं। हाल ही में उनकी फोटो इस ब्रांड के आटा के पैकेट पर छापी गई है।

hema malini reaction on kent ro products | विज्ञापन को लेकर बुरी फंसी हेमा मालिनी, अलोचना के बाद सफाई में कहा- मैं समाज के...

मुश्किल में फंसी हेमा मालिनी (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी फैंस के दिलों में राज करती हैंहेमा ने अपने करियर में एक से एक नायाब फिल्में की हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी फैंस के दिलों में राज करती हैं। हेमा ने अपने करियर में एक से एक नायाब फिल्में की हैं। हेमा को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल भी कहा जाता है। हेमा अभी भी बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ जाती हैं।  लेकिन इन दिनों हेमा मालिनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स उन पर एक निजी कंपनी के उत्पादक का गलत तरीके से विज्ञापन करने का आरोप लगा रहे है। कड़ी आलोचना के बाद अब हेमा मालिनी ने इस विज्ञापन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

एनडीटी की खबर के अनुसार हेमा मालिनी एक हेत्थकंपनी केंट आरओ सिस्टम्स की ब्रांड एंबेसडर हैं। हाल ही में उनकी फोटो इस ब्रांड के आटा के पैकेट पर छापी गई है। इस विज्ञापन में कुछ ऐसे वाक्यों का इस्तेमाल किया गया जिसकों पढ़ने के बाद कई लोग भड़क गए और ऐसे उत्पादक का विज्ञापन करने के लिए हेमा मालिनी की आलोचना करने लगे। अब इस पूरे मामले में अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया दी है। 



ऐसे में इस मामले पर हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'हाल ही में केंट आटा के विज्ञापन में जो प्रतिक्रिया मिली है, वह मेरी मान्यताओं से मेल नहीं खाती और सही नहीं हैं। चेयरमैन इस गलती के लिए सार्वजनिक तौर पर पहले ही माफी मांग चुके हैं। मैं यहां यह साफ कर देना चाहती हूं कि मैं समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती हूं और हमेशा उनके साथ खड़ी हूं'। 
गौरतलब है कि विज्ञापन से जुड़ा यह मामला तब सामने आया जब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हेमा मालिनी के विज्ञापन के स्क्रीन शोट्स साझा करने शुरू किए। लोगों ने उनके विज्ञापन की उस लाइन पर काफी आपत्ति जताई जिसमें लिखा था, 'क्या आपकी मेड हाथ से आटा गूंथती है? उसके हाथ संक्रमित हो सकते हैं'। लोगों ने विज्ञापन की इस लाइन पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर क्लासिस्ट, रेसिस्ट और भेदभाव करने वाला बताया।
 

Web Title: hema malini reaction on kent ro products

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे