करण जौहर ने पंड्या और राहुल को लिखा था 'सॉरी', मां ने गुस्से में कही थी ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 25, 2019 10:29 AM2019-01-25T10:29:16+5:302019-01-25T10:29:16+5:30

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पिछले दिनों क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पहुंचे थे। जहां महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने के कारण दोनों की जमकर आलोचना भी हुई।

hardik rahul were gracious when i apologised karan johar | करण जौहर ने पंड्या और राहुल को लिखा था 'सॉरी', मां ने गुस्से में कही थी ये बात

करण जौहर ने पंड्या और राहुल को लिखा था 'सॉरी', मां ने गुस्से में कही थी ये बात

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पिछले दिनों क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पहुंचे थे। जहां महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने के कारण दोनों की जमकर आलोचना भी हुई। इस मामले ने इस जमकर तूल भी पकड़ा जिसका नतीजा ये हुआ कि दोनों 2 एक दिवसीय मैच से सस्पेंड कर दिया गया।

ऐसे में अब मामला बढ़ने के बाद शो के होस्ट करण जौहर भी अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। हाल ही में  करण जौहर ने इस मामले में दावोस में इंडिया टुडे से खास बातचीत की। करण ने यहां पहुंचकर कहा कि मैं क्रिकेट फ्रेटर्निटी से गुजारिश करना चाहता हूं कि मुझे दूसरा चांस दें। मेरी मां क्रिकेट की फैन हैं और अलगी बार मैं अलगी बार क्रिकेट पर पूरी स्टडी करूंगा। उन्होंने उस सब पर दुख जताया, जो कुछ हार्दिक पंड्या के साथ हुआ।

उन्होंने कहा कि इस कारण से मेरी मां तक मुझसे नाराज थीं। क्योंकि वह हार्दिक की फैंन थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम ऐसा कैसे कर सकते हो। जबकि मैंने अपनी मां से कहा था कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है मैं जानता हूं कि जिन महिलाओं का अपमान हुआ है, उनमें से एक मेरी मां भी है। करण ने यहां बात करते हुए कहा कि  मैंने दोनों क्रिकेटर्स ने माफी मांगने के लिए मैसेज भी किए थे। उस वक्त दोनों काफी अच्छे से पेश भी आए थे दोनों का मानना है कि कि  ये आपकी गलती नहीं है।  उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि मुझे शो को एडिट कर देना चाहिए था।

पंड्या और केएल राहुल को 6 जनवरी को प्रसारित हुए कॉफी विद करण के ऐपिसोड में उनकी अनुचित टिप्पणियों के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने जांच पूरी होने तक इन दोनों क्रिकेटरों को सस्पेंड कर दिया था। इन दोनों को 11 जनवरी को ही ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस भेज दिया गया था, जिससे ये ऑस्ट्रेलिया के साथ ही न्यूजीलैंड के दौरे से भी बाहर हो गए थे। अब इन दोनों के भविष्य पर फैसला बीसीसीआई द्वारा गठित जांच समिति की जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।

बता दें कि 'कॉफी विद करण' चैट शो में पंड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करते हैं। राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे। जब कार्यक्रम के मेजबान करण जौहर ने पूछा कि क्या उन्होंने ‘ऐसा साथियों के कमरे में किया’ तो पंड्या और राहुल दोनों ने हां में जवाब दिया।

Web Title: hardik rahul were gracious when i apologised karan johar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे