ऑस्ट्रेलिया में वेटर का काम करते थे रणदीप हुड्डा, बॉलीवुड में ब्रेक मिलने के बाद 4 साल किया दूसरी फिल्म का इंतजार

By पल्लवी कुमारी | Published: August 20, 2018 06:48 AM2018-08-20T06:48:06+5:302018-08-20T06:48:06+5:30

Happy birthday Randeep Hooda: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा के एक्टिंग स्किल्स से हर कोई वाकिफ है। रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के ऐसे स्टार है जो हमेशा ही अपनी एक्टिंग के बलबूते लाइमलाइट में रहे।

Happy birthday Randeep Hooda: known fact his early life to Bollywood debut film, k | ऑस्ट्रेलिया में वेटर का काम करते थे रणदीप हुड्डा, बॉलीवुड में ब्रेक मिलने के बाद 4 साल किया दूसरी फिल्म का इंतजार

ऑस्ट्रेलिया में वेटर का काम करते थे रणदीप हुड्डा, बॉलीवुड में ब्रेक मिलने के बाद 4 साल किया दूसरी फिल्म का इंतजार

नई दिल्ली, 20 अगस्त:  बॉलीवुड के हॉट लुक के साथ दमदार एक्टिंग करने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा 20 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं।  रणदीप ने अपनी एक्टिंग का लोहा तीन बायोपिक्स 2015 में आई मैं और चार्ल्स, 2016 में सरबजीत और  रंगरसिया में काम करके मनवा दिया है। उनके  एक्टिंग स्किल्स से हर कोई वाकिफ है। रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के ऐसे स्टार है जो हमेशा ही अपनी एक्टिंग के बलबूते लाइमलाइट में रहे।

बचपन में कहलाते थे- 'रणदीप डॉन हुड्डा'

रणदीप हुड्डा का जन्‍म 20 अगस्त 1976 में हरियाणा के रोहतक में हुआ था। उनके पिता का नाम डॉ रनबीर हुड्डा हैा उनकी मां का नाम आशा हुड्डा हैा उनकी बड़ी बहन का नाम डॉ अंजली हुड्डा सांगवान है और छोटे भाई का नाम संदीप हुड्डा है। रणदीप ने अपनी पढ़ाई सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल से की है।  रणदीप अपने स्कूल के दिनों में काफी शरारती हुआ करते थे जिसकी वजह से स्कूल के बच्चे उन्हें रणदीप डॉन हुड्डा कह कर भी बुलाते थे। 

कॉलेज के दिनों में ड्राइवर, वेटर का किया काम

रणदीप को आगे की पढ़ाई के लिए मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया गए। रणदीप हुड्डा ने बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स में मास्टर डिग्री ली है। मेलबर्न में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई के दौरान एक चाइनीज रेस्त्रां में रणदीप ने काम किया। वे लोगों के कार धोने का भी काम करते थे। वेटर के तौर पर भी काम किया और दो साल तक टैक्सी ड्राइवर बनकर भी दिन गुजारे।

यहां से की मॉडलिंग की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न से 2000 में रणदीप भारत आए। इंडिया वापस आकर रणदीप ने प्राइवेट एयरलाइन में भी मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम किया, जिसके साथ उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू की। 2001 में रणदीप को पहला ब्रेक मिला।  मीरा नायर की फिल्म 'मानसून वेडिंग' से। 'मानसून वेडिंग' फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर गई थी। 

दूसरी फिल्म के चार साल इंतजार 

'मानसून वेडिंग' को अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद भी 4 साल तक रणदीप को कोई दूसरी फिल्म नहीं मिली। इस बीच रणदीप ने थियेटर और टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया। बाद में रामगोपाल वर्मा ने उन्हें 2005 में अपनी फिल्म डी के लिए साइन किया। 

कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुके हैं काम

2005 में फिल्म डी करने के बाद रणदीप ने बैक-टू-बैक कई फिल्मों में काम किया। रणदीप अपनी हर फिल्म में कुछ अलग ही कर जाते थे। जिस्म-2 और मर्डर-3 का हॉट अंदाज हो या फिर सरबजीत का दिल दहला देने वाला लुक या फिर हाइवे का किडनैपर, रणदीप हर लुक में परफेक्ट दिखे। रणदीप बॉलीवुड में अबतक तकरीबन 30 फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

25 दिनों मे कम किया 18 किलो वजन 

रणदीप किसी भी फिल्म को करने के लिए,  उसके रोल में एकदम फिट बैठने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये उन्होंने फिल्म सरबजीत के वक्त साबित कर दिया था। रणदीप ने फिल्म में सरबजीत के रोल के लिए खुद को लगातार भूखा रखा। फिल्म में जेल में बंद सरबजीत के रोल में जान डालने के लिए उन्होंने शूटिंग चलने तक केवल कॉफी और पानी पीकर दिन गुजारे। इसके पहले रणदीप ने सरबजीत की तरह दिखने के लिए महज 25 दिनों में 18 किलो वजन कम भी किया था।

Web Title: Happy birthday Randeep Hooda: known fact his early life to Bollywood debut film, k

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे