हैप्पी बर्थडे राजू श्रीवास्तव: आम इंसान की आदतों में छुपा हास्य निकाल लेते हैं 'गजोधर भैय्या', जानें कॉमेडी से राजनीति तक का सफर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 25, 2018 07:18 AM2018-12-25T07:18:23+5:302018-12-25T07:18:23+5:30

Happy Birthday Raju Shrivastav Special Unknown Facts:राजू श्रीवास्तव 'कॉमेडी का महामुकाबला', 'कॉमेडी सर्कस', 'लाफ इंडिया लाफ' और 'गैंग्स ऑफ हंसीपुर' जैसे कॉमेडी शोज में नजर आ चुके हैं।

happy birthday raju shrivastav unknown facts | हैप्पी बर्थडे राजू श्रीवास्तव: आम इंसान की आदतों में छुपा हास्य निकाल लेते हैं 'गजोधर भैय्या', जानें कॉमेडी से राजनीति तक का सफर

हैप्पी बर्थडे राजू श्रीवास्तव: आम इंसान की आदतों में छुपा हास्य निकाल लेते हैं 'गजोधर भैय्या', जानें कॉमेडी से राजनीति तक का सफर

फैंस के बीच गजोधर के नाम से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का भला कौन दीवाना नहीं है। 25 दिसंबर 1963 को उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। राजू का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। अपने जमाने में राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव कानपुर के जाने-माने कवि माने जाते थे । उन्हें बलाल काका के नाम से भी जाना जाता है।  राजू श्रीवास्तव बचपन से ही मिमिक्री किया करते थे। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत छोटे मोटे रोल्स से की। आइए आज सबके चहेरे पर हंसी लाने वाले राजू के बारे में कुछ बातों से आप सभी को रुबरु करवाते हैं-

यूं की शुरुआत 

राजू बचपने से ही अपना करियर कॉमेडी में ही बनाना चाहते थे। यही कारण था कि स्कूल में भी वह टीचर्स की नक़ल उतारा करते थे। जब वे मुंबई आए तो शुरुआती दौर में 'तेजाब'  'मैंने प्यार किया'(1989) और कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल अदा किया। लेकिन संघर्ष का दौर जारी रहा। इसकी कॉमेडी को असली पहचान रियलटी शो 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन से मिली। हालांकि वह इस शो जीत तो नहीं पाए लेकिन फैंस के बीच अपनी छाप जरुर उन्होंने छोड़ दी।

यहीं ये ही उन्हें 'कॉमेडी किंग' का खिताब मिल गया। राजू इसके बाद 'कॉमेडी का महामुकाबला', 'कॉमेडी सर्कस', 'लाफ इंडिया लाफ' और 'गैंग्स ऑफ हंसीपुर' जैसे कॉमेडी शोज में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'बिग बॉस सीजन 3' और 'नच बलिए सीजन 6' जैसे रियलटी शोज में भी हिस्सा लिया है।

यूं चुनते हैं कॉमेडी को

ऐसे तो हर कोई राजू को यूपी की टच वाली भाषा और अपने आस पास की चीजों को लेकर कॉमेडी को करना ही उनको सबसे अलग बनाती है। राजू बहुत ही आसानी से आसपास होने वाली घटनाओं को ऑब्जर्व कर लेते हैं, और इस ऑब्जरवेशन में कॉमेडी और दर्द दोनों शामिल होता है। शायद यही कारण है कि उनकी कॉमेडी जीवन से जुड़ी लगती है।

राजनीतिक सफर

कॉमेडी में राजू ने हर किसी को अपना दीवाना किया ये तो सभी जानते हैं लेकिन राजनीति में भी वह पीछे नहीं। साल  2014 लोकसभा चुनाव में उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत की।वह कानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर खड़े हुए, पर 11 मार्च 2014 को राजू श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी का टिकट लौटा दिया और वह बीजेपी से जुड़ गए। बाद में राजू बीजेपी में शामिल हो गए और पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं।

English summary :
Indian comedian Raju Shrivastav birthday २०१८: Between the fences, who is not famous for the comedian Raju Shrivastav, who is known as Gajodhar? On December 25, 1963, he was born in Kanpur, Uttar Pradesh. Raju's real name is Satya Prakash Shrivastav.


Web Title: happy birthday raju shrivastav unknown facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे