बर्थडे स्पेशल राहुल रॉय: ऐसा 'लवर ब्वॉय' जिसने नेगेटिव रोल से भी जीता फैंस का दिल, पढ़ें बॉलीवुड में हीरो से 'जीरो' तक का सफर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 9, 2019 07:42 AM2019-02-09T07:42:31+5:302019-02-09T07:42:31+5:30

आशिकी फेम राहुल का सितारा बॉलीवुड में जितनी तेजी से बॉलीवुड में उभरा उतनी ही तेजी से कही गुम भी हो गया था।

happy birthday: rahul roy brithday life facts | बर्थडे स्पेशल राहुल रॉय: ऐसा 'लवर ब्वॉय' जिसने नेगेटिव रोल से भी जीता फैंस का दिल, पढ़ें बॉलीवुड में हीरो से 'जीरो' तक का सफर

बर्थडे स्पेशल राहुल रॉय: ऐसा 'लवर ब्वॉय' जिसने नेगेटिव रोल से भी जीता फैंस का दिल, पढ़ें बॉलीवुड में हीरो से 'जीरो' तक का सफर

बॉलीवुड में राहुल रॉय की छवि एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार की जाती है जिन्होंने नब्बे के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में लवर ब्वॉय के रूप में अपनी पहचान बनाई। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर आइए एक नजर डाली जाए उनके जीवन के दिलचस्प किस्सों पर। राहुल 1968 में कोलकाता में पैदा हुए थे। आशिकी फेम राहुल का सितारा बॉलीवुड में जितनी तेजी से बॉलीवुड में उभरा उतनी ही तेजी से कही गुम भी हो गया था। आइए जानते हैं राहुल के करियर के बारे में कुछ खास बातें-

मां के कारण मिली थी फिल्म

राहुल की मां 90 के दशक में एक बहुत ही अच्छी कॉलम राइटर रही है इस वजह से राहुल की मां से मिलने महेश भट्ट उनके घर गए थे दीवार पर लगी राहुल की तस्वीर को देखकर इम्प्रेस हो गए थे। महेश को पता लगा कि राहुल मॉडलिंग कर रहे है तो उन्होंने आशिकी में बतौर हीरो लेने के लिए निर्णय ले लिया था।

पहली ही फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

23 जुलाई 1990 को जब आशिकी पर्दे पर रिलीज हुई तो हर कोई राहुल रॉय का दीवाना हो गया।   इस फिल्म ने राहुल को रातो रात स्टार बना दिया इनता ही नही बल्कि इनकी हेयर स्टाइल पर तो लड़कियां फिदा थी यह फिल्म सिनेमा घर पर लगभग 6 महीने तक चली। हर जगह राहुल की ही चर्चा रही। साथ ही वह एक लवर बॉय की इमेज में फीमल फैंस के सामने आए।

अचानक हुए गायब

एक समय ऐसा था की जब राहुल 3-4 फिल्मो की शूटिंग एक साथ में करते थे इस दौरान बाकि फिल्मो के लिए समय नही निकाल पाते थे इस वजह से उन्होंने 20-25 फिल्मों के साइनिंग अमाउंट को वापस कर दिया। लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि अचानक राहुल का स्टार्डन फैंस के बीच खत्म होने लगा। प्यार का साया, गजब तमाशा, भूकंप जैसी फिल्में देकर वह फैंस के दिलों से यूं उतरे कि फिर कभी हीरो से जीरो की पोजीसन पर पहुंच गए थे।

निगेटिव रोल

रोमाटिंक फिल्म करने वाले राहुल ने निगेटव रोल भी किया।  राहुल ने महेश भट्ट की एक और फिल्म गुमराह में खलनायक का किरदार निभाया जो पसंद किया गया। 

बिग बॉस का  खिताब किया नाम

 राहुल ने कभी हार नही मानी और एक बार फिर वह छोटे पर्दे पर अपने जलवे बिखरने में कामयाब रहे और बिग बॉस के विनर बन गए। इसके अलावा इन्होने कुछ फिल्मो का निर्देशन भी किया आज इनका लुक में काफी बदलाव आ गया है।

Web Title: happy birthday: rahul roy brithday life facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे