बर्थडे स्पेशल: शादीशुदा महेश मांजरेकर का पहली ही फिल्म में इस बॉलीवुड अभिनेत्री पर आया था दिल, जानें अब तक का सफर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 16, 2018 04:23 AM2018-08-16T04:23:55+5:302018-08-16T04:51:53+5:30

बॉलीवुड के बहुमुखी प्रतिभा के धनी महेश मांजरेकर का जन्मदिन है। 16 अगस्त 1958 को जन्में महेश डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

happy birthday mahesh manjrekar: mahesh manjrekar unkown facts about his life | बर्थडे स्पेशल: शादीशुदा महेश मांजरेकर का पहली ही फिल्म में इस बॉलीवुड अभिनेत्री पर आया था दिल, जानें अब तक का सफर

बर्थडे स्पेशल: शादीशुदा महेश मांजरेकर का पहली ही फिल्म में इस बॉलीवुड अभिनेत्री पर आया था दिल, जानें अब तक का सफर

बॉलीवुड के बहुमुखी प्रतिभा के धनी महेश मांजरेकर का जन्मदिन है। 16 अगस्त 1958 को जन्में महेश डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। वहीं, अभिनय के मामले में वह बॉलीवुड के सितारों से किसी मायने में कम भी नहीं है। उन्हें हिंदी सिनेमा में फिल्म वास्तव,रन,मुसाफिर,जिंदा ओह माय गॉड, शूट आउट एट वडाला जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

महेश का अफेयर

नम्रता बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो लव अफेयर्स से दूर रहीं। लेकिन फिर भी महेश पर उनका दिल आया। कहते हैं 1999 में आई वास्तव की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर महेश मंजरेकर से उनकी नजदीकियाँ बढ़ने लगीं। दोनों के बीच अफ़ेयर की खबरें सुर्खियों में रहीं। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। महेश मंजरेकर पहले से शादीशुदा थे। दोनों के बीच ब्रेकअप की ये बड़ी वजह मानी जाती है।

गलती से बनें अभिनेता

महेश वामन मांजरेकर को भले फैंस ने डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर देखा हो लेकिन एक अभिनेता के रूप में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी है। वास्तव फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी। इस फिल्म में निर्देशन करने के साथ उन्होंने एक्टिंग भी की थी। लेकिन वह अभिनेता के रूप में खुद को देखना नहीं चाहते थे। लेकिन  वास्तव की सफलता के बाद उनके अभिनय को इतना सराहा गया कि एक के बाद एक फिल्म में वह अभिनय करते गए।

किन्नर का रोल 

निर्देशक के तौर पर तो महेश मांजरेकर बॉलीवुड में वास्तव से अपनी पहचान बनाई थी। इसके साथ वह बॉलीवुड के जबरदस्त अभिनेताओं की लिस्ट में भी आए थे। साल 2002 में आई फिल्म कांटे में उनका राज बल्ली का रोल दर्शकों और फिल्म समीक्षकों दोनों ने ही सराहा और इसके बाद उनका एक्टिंग का सिलसिला आगे बढ़ता गया।

किए कई कमाल

कई ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में भी महेश डॉन के किरदार में थे। वहीं, छत्रपति शिवाजी पर बनी मराठी फिल्म 'मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय' में उन्होंने शिवाजी की भूमिका जोरदार तरीके से निभाई। टीवी भी कई शो कर चुके मांजरेकर नेशनल अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। 

Web Title: happy birthday mahesh manjrekar: mahesh manjrekar unkown facts about his life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे