हनुमान से लेकर भरत तक, दुनिया को अलविदा कह चुके हैं रामायण के ये अहम किरदार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 10, 2020 10:35 AM2020-04-10T10:35:34+5:302020-04-10T10:41:57+5:30

कोरोना वायरस और लॉकडाउन जैसे मुश्किल दौर में दूरदर्शन (Doordarshan) पर तीन दशकों बाद एक बार से दर्शकों के लिए रामायण (Ramayan) का टेलीकास्ट किया गया

hanuman actor dara singh sugriva actor shyam sundar kalani these ramayan actors are no more | हनुमान से लेकर भरत तक, दुनिया को अलविदा कह चुके हैं रामायण के ये अहम किरदार

फाइल फोटो

Highlightsगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भी दर्शकों का आभार जताते नजर आए थेरामायण का ऐसा जबरदस्त क्रेज देखने के लिए इस धार्मिक सीरीज से जुड़े कुछ एक्टर्स अब इस दुनिया में नहीं है

21 दिन के लॉकडाउन के कारण लोग इन दिनों घरों पर हैं। ऐसे में टीवी सीरियल्स की शूटिंग ना हो पाने के कारण पुराने एपिसोड फिर से टेलीकास्ट किए जा रहे हैं।  ऐसे में फैंस एक बार फिर से 80 और 90 के दशक के सीरिल्य दिखाए जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की जबरदस्त मांग के बाद 28 मार्च से एक बार फिर से रामायण का प्रसारण शुरु हो गया है। रामायण को रामानंद सागर ने बनाया था। सीरियल में राम-सीता के रोल में अरुण गोविल और दीपिका चिखलाखिया नजर आए थे।

1987 ने प्रसारित हुई रामायण को एक बार फिर से देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। लेकिन रामायण में अहम किरदार निभाने वाले कई सितारे अब इस दुनिया में नहीं हैं।

भरत

रामायण में राम, सीता और लक्ष्मण अहम थे, लेकिन रामायण भरत के बिना अधूरी है।  क्या आप जानते हैं कि रामायण सीरियल में भरत का किरदार निभाने वाले एक्टर इस दुनिया  में नहीं हैं।  संजय जोग ने भरत का किरदार रामायण में निभाया था। लेकिन अब ये एक्टर इस दुनिया में नहीं है। संजय की मृत्यु  27 नवंबर 1995 को लीवर फेल होने के कारण हुई थी। संजय रामायण के अलावा मराठी फिल्मों के भी पॉपुलर एक्टर थे। 

सुग्रीव

सुग्रीव रामायण के अहम हिस्सा थे। हाल ही में सुग्रीव का रोल निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर इस दुनिया को अलविदा कह गए।

हनुमान

हनुमान का किरदार दारा सिंह ने ऐसा निभाया कि लोगों के दिलों में हनुमान जी को लेकर उनकी ही छवि बन गई ।इस रोल के जरिए दारा सिंह ने बतौर एक्टर तो खुद को अमर कर दिया लेकिन 12 जुलाई 2012 में उनका निधन हो गया

विभीषण

विभीषण का रोल निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल 15 नवंबर 2016 को एक ट्रेन एक्सिडेंट का शिकार हो गए थे। अचानक आई उनके निधन की खबर से उनके फैंस भी सदमे में थे।

मंथरा

रामायण में ललिता पवार ने जब मंथरा रोल प्ले किया तो हर कोई देखता रह गया। अब ललिता भी इस दुनिया में नहीं हैं। 

मेघनाध

मेघनाद इंद्रजीत यानी अभिनेता विजय अरोड़ा ने 2 फरवरी 2007 को अंतिम सांस ली थी। उन्होंने रामायण के अलावा फिल्मों में भी काम किया था।
 

Web Title: hanuman actor dara singh sugriva actor shyam sundar kalani these ramayan actors are no more

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे