बॉलीवुड डायरेक्टर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, Tweet कर लिखा- उनके यू-टर्न ने मेरा दिल...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 2, 2020 10:24 AM2020-03-02T10:24:27+5:302020-03-02T10:24:27+5:30

हंसल मेहता ने ट्वीट करके अरविंद केजरावाल पर तंज कसा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं।

hansal mehta sarcastic tweet on arvind kejriwal | बॉलीवुड डायरेक्टर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, Tweet कर लिखा- उनके यू-टर्न ने मेरा दिल...

बॉलीवुड डायरेक्टर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, Tweet कर लिखा- उनके यू-टर्न ने मेरा दिल...

Highlightsदिल्ली सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है

दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने राजद्रोह के 4 साल पुराने एक मामले में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार  (Kanhaiya Kumar) और 9 अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को मंजूरी दे दी है। अब इसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अरविंद केजरीवाल को लेकर एक ट्वीट किया है

हंसल मेहता ने ट्वीट करके अरविंद केजरावाल पर तंज कसा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं। वहीं हंसल मेहता की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते रहते हैं।

बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपने ट्विटर हैंडल से 'अमूल' का पोस्टर शेयर किया है।इस पोस्टर को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने  ट्विटर हैंडल से लिखा, "सिर्फ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को टैग कर रहा हूं क्योंकि उनके यू-टर्न ने मेरा दिल तोड़ दिया है।

दरअसल 'अमूल' के इस पोस्टर में लिखा था, "दिल्ली ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा" हंसल मेहता के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में हंसल मेहता ने इस तरह से दिल्ली  के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशना साधा है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 19 फरवरी को दिल्ली के गृह सचिव को खत लिखकर जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार से जुड़े जेएनयू देशद्रोह मामले में मंजूरी देने की की प्रक्रिया का अनुरोध किया था।उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी 2016 को जेएनयू परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और मकबूल बट को दी गई फांसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था।इस मामले में कन्हैया, उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया था

Web Title: hansal mehta sarcastic tweet on arvind kejriwal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे