'धाकड़' टीम के साथ विश्वनाथ मंदिर पहुंची कंगना रनौत ने ज्ञानवापी मामले में दिया बड़ा बयान- काशी के कण-कण में शिव, उन्हें...

By अनिल शर्मा | Published: May 19, 2022 09:58 AM2022-05-19T09:58:48+5:302022-05-19T10:08:57+5:30

वहीं दर्शन करने के बाद मीडिया ने कंगना से ज्ञानवापी विवाद पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि बाबा को किसी संरचना की जरूरत नहीं है। अभिनेत्री ने कहा, जैसे मथुरा के कण में कृष्ण हैं, जैसे अयोध्या के कण में राम है वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं।

gyanvapi masjid Kangana Ranaut reached Vishwanath temple Dhakad team kashi ke kan kan mein shiva | 'धाकड़' टीम के साथ विश्वनाथ मंदिर पहुंची कंगना रनौत ने ज्ञानवापी मामले में दिया बड़ा बयान- काशी के कण-कण में शिव, उन्हें...

'धाकड़' टीम के साथ विश्वनाथ मंदिर पहुंची कंगना रनौत ने ज्ञानवापी मामले में दिया बड़ा बयान- काशी के कण-कण में शिव, उन्हें...

Highlightsकंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म धाकड़ की पूरी टीम के साथ बुधवार काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची थींकंगना ने ज्ञानवापी विवाद पर कहा कि शिव को किसी संरचना की जरूरत नहीं है

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची। यहां वह अपनी आगामी फिल्म धाकड़ की पूरी टीम के साथ बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की। कंगना ने धाकड़ टीम के साथ बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचने की तस्वीरें  सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

वहीं दर्शन करने के बाद मीडिया ने कंगना से ज्ञानवापी विवाद पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि बाबा को किसी संरचना की जरूरत नहीं है। अभिनेत्री ने कहा, जैसे मथुरा के कण में कृष्ण हैं, जैसे अयोध्या के कण में राम है वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। बकौल कंगना रनौत- उन्हें किसी संरचना की जरुरत नहीं है। इस दौरान कंगना ने हर-हर महादेव के नारे भी लगाए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मस्जिद में वजू स्थल पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। हिंदू पक्ष के दावे पर मुस्लिम पक्ष उसे फव्वारा करार दिया है। मामला स्थानीय अदालत सहित सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में गुरुवार को अहम सुनवाई करेगा। जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस नरसिम्हा की खंडपीठ के सामने उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य पक्षकारों को नोटिस का जवाब दाखिल करना है।

Web Title: gyanvapi masjid Kangana Ranaut reached Vishwanath temple Dhakad team kashi ke kan kan mein shiva

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे