पहली बार सांसद बनें सनी देओल ने नहीं दिया चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब, जानिए क्या है मामला?

By बलवंत तक्षक | Published: June 21, 2019 08:23 AM2019-06-21T08:23:20+5:302019-06-21T08:23:20+5:30

चुनाव आयोग ने सनी से चुनाव खर्च का विस्तृत ब्यौरा देने के साथ, खर्च सीमा पार करने पर जवाब तलब किया है. उन्हें वास्तविक ब्यौरा पेश करने के लिए गुरदासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्ज्वल ने नोटिस जारी किया था

gurdaspur election commission issue notice to sunny deol | पहली बार सांसद बनें सनी देओल ने नहीं दिया चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब, जानिए क्या है मामला?

पहली बार सांसद बनें सनी देओल ने नहीं दिया चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब, जानिए क्या है मामला?

Highlightsफिल्‍मों से राजनीति में आए सनी देयोल को पहली बार सांसद चुने जाने के साथ ही झटका लगा है।चुनावमें तय सीमा से अधिक खर्च करने के लिए चुनाव आयाेग ने उनको नोटिस दिया है।

20 जून फिल्मों से राजनीति में आए अभिनेता सनी देओल ने अभी गुरदासपुर लोकसभा चुनाव में तय सीमा से ज्यादा पैसे खर्च करने पर निर्वाचन आयोग की तरफ से मिले नोटिस का जवाब नहीं दिया है. सनी का चुनाव खर्च करीब 86 लाख रु पए पाया गया है. नोटिस की समयसीमा बुधवार को खत्म हो गई है. चुनाव आयोग ने सनी से चुनाव खर्च का विस्तृत ब्यौरा देने के साथ, खर्च सीमा पार करने पर जवाब तलब किया है.

उन्हें वास्तविक ब्यौरा पेश करने के लिए गुरदासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्ज्वल ने नोटिस जारी किया था. उज्ज्वल ने कहा कि अभी हम देओल के जवाब का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी मिलने के बाद ही तय किया जाएगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जानी है.

उज्ज्वल ने कहा कि देओल के चुनाव खर्च की राशि 'अंतिम' आंकड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि देओल को खातों का वास्तविक ब्यौरा पेश करने के लिए नोटिस जारी किया गया है, लेकिन अधिक खर्च पर कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा खर्च कर के सनी परेशानी में फंस गए हैं.

उन्होंने चुनाव में तय 70 लाख रु पए की सीमा से अधिक राशि खर्च की है. गौरतलब है कि पहली बार राजनीति के मैदान में उतरे सनी ने गुरदासपुर क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़, जो पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, को 82000 से ज्यादा मतों के अंतर से शिकस्त दी है. 

Web Title: gurdaspur election commission issue notice to sunny deol

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे