Grammys Award 2020: ऑस्कर के बाद लेडी गागा ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, सुनें 'आई विल नेवर लव अगेन'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 27, 2020 09:02 AM2020-01-27T09:02:39+5:302020-01-27T09:02:39+5:30

पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के लिए ऑस्कर से नवाजा जा चुका है।

Grammys 2020: Lady Gaga Wins Best Song for Visual Media | Grammys Award 2020: ऑस्कर के बाद लेडी गागा ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, सुनें 'आई विल नेवर लव अगेन'

लेडी गागा (एएफपी फोटो)

Highlights यू-ट्यूब में इस गाने को अब तक 200 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने में गागा के साथ ब्रैडली कूपर भी हैं.

अमेरिकी गायिका, गीतकार और अभिनेत्री लेडी गागा ने सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में 62वां ग्रैमी अवार्ड जीता। 'आई विल नेवर लव अगेन' गीत अक्टूबर 2018 में रिलीज हुआ था। यू-ट्यूब में इस गाने को अब तक 200 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

33 वर्षीय गागा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के लिए ऑस्कर से नवाजा जा चुका है। गागा का यह पहला ऑस्कर है।

गागा ने अपने इस पुरस्कार को सहलेखक मार्क रोनसन, एंड्र्यू व्हाइट और एंथनी रोसोमांडो के साथ साझा किया है। गागा ने अपने सह-अभिनेता और निर्देशक ब्रैडली कूपर को उन पर और उनके गाने पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा।

Web Title: Grammys 2020: Lady Gaga Wins Best Song for Visual Media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे