गीत-संगीत के जरिए पालन-पोषण करने वाले कलाकारों पर लॉकडाउन की कड़ी मार, सरकार से मदद की जरूरत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 5, 2020 09:40 AM2020-04-05T09:40:25+5:302020-04-05T09:40:25+5:30

आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ कलाकार शिवराज ठाकु र व वादक व निवेदक रिनेेश जाने ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि स्थिति को देखते हुए संकट में फंसे कलाकारों को आर्थिक मदद की जाए। 

Government Measures To Help Poor people Through Lockdown | गीत-संगीत के जरिए पालन-पोषण करने वाले कलाकारों पर लॉकडाउन की कड़ी मार, सरकार से मदद की जरूरत

(फोटो सोर्स- फेसबुक)

Highlightsबॉक्स मुख्यमंत्री व पालकमंत्री से मदद मांगी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री व पालकमंत्री से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन दिया जाएगा। तालाबंदी होने से सभी कार्यक्रम रद्द हो गए, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है।

गीत-संगीत के जरिए अपना व परिवार का पालन-पोषण करने वाले कलाकारों पर तालाबंदी अर्थात लॉकडाउन की कड़ी मार पड़ रही है। कार्यक्रम नहीं होने से उन्हें होने वाली आय बंद हो गई है। कलाकारों के मुताबिक मार्च माह से कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है। लेकिन तालाबंदी होने से सभी कार्यक्रम रद्द हो गए, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है।

साथ ही उन पर व उनके परिवार पर भूखों मरने की नौबत आन पड़ी है। उन्हें आशंका सता रही है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी कुछ माह तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे। स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा। आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ कलाकार शिवराज ठाकु र व वादक व निवेदक रिनेेश जाने ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि स्थिति को देखते हुए संकट में फंसे कलाकारों को आर्थिक मदद की जाए। 

बॉक्स मुख्यमंत्री व पालकमंत्री से मदद मांगी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री व पालकमंत्री से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन दिया जाएगा। इसमें मांग की जाएगी कि नागपुर समेत विदर्भ के जिन कलाकारों का भरण-पोषण का माध्यम केवल संगीत है, ऐसे कलाकारों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाए। उन्होंने सभी कलाकारों से संपर्क करने का आह्वान किया है।

Web Title: Government Measures To Help Poor people Through Lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे