कोरोना संकट के बीच सरकार शुरू करेगी नई पहल, फिल्म की शूटिंग के लिए जारी की जाएगी SOP

By भाषा | Published: July 7, 2020 04:50 PM2020-07-07T16:50:38+5:302020-07-07T16:50:38+5:30

भारत में फिल्मों की शूटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लेकर आने वाली है।

Government is going to bring standard operating procedure for film production says Prakash Javadekar | कोरोना संकट के बीच सरकार शुरू करेगी नई पहल, फिल्म की शूटिंग के लिए जारी की जाएगी SOP

फिल्म की शूटिंग के लिए बोले जावड़ेकर- मानक संचालन प्रक्रिया लेकर आने वाली है सरकार (फाइल फोटो)

Highlightsजावड़ेकर ने कहा कि 80 से अधिक विदेशी फिल्म निर्माता फिल्म सुविधा कार्यालय का लाभ उठा चुके हैं।भारत में अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए उन्होंने एकल खिड़की सुविधा का लाभ उठाया।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लेकर आने वाली है। साथ ही सरकार फिल्म निर्माण को गति देने के लिए प्रोत्साहन राशि भी देगी। फिक्की की ओर से आयोजित ‘‘फिक्की फ्रेम्स 2020’’ के उद्घाटन सत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने उक्त बातें कहीं। 

मीडिया और मनोरंजन को भारत की सौम्‍य शक्ति यानी ‘सॉफ्ट पावर’ बताते हुए उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए सभी हितग्राहियों को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। जावड़ेकर ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार फिल्मों की शूटिंग को लेकर एक मानक संचालन प्रक्रिया लेकर आ रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म निर्माण का काम जो कोरोना संक्रमण की वजह से ठहर गया था, उस तेजी के साथ फिर से शुरू करने के लिए सरकार निर्माण के सभी क्षेत्रों मसलन टेलीविजन सीरियल, फिल्म निर्माण, सह-निर्माण, एनिमेशन और गेमिंग को प्रोत्साहित करेगी। हम जल्द ही उन उपायों की घोषणा करेंगे।’’ 

जावड़ेकर ने कहा कि 80 से अधिक विदेशी फिल्म निर्माता फिल्म सुविधा कार्यालय का लाभ उठा चुके हैं। भारत में अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए उन्होंने एकल खिड़की सुविधा का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि ‘‘फिक्की फ्रेम्स 2020’’ में होने वाली चर्चाओं से निश्चित तौर पर नए और नवप्रर्वतक विचार सामने आएंगे जिनपर आगे काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ‘‘वर्चुअल’’ (आभासी) उद्घाटन को ही अब नई सामान्‍य स्थिति माना जाना चाहिए और ये वर्चुअल स्थान ही वास्तविक साझेदारियां करने के लिए नए स्थान हैं।

Web Title: Government is going to bring standard operating procedure for film production says Prakash Javadekar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे