आलिया व भंसाली पर वेश्यालय की मालकिन गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे ने किया केस, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: December 27, 2020 11:26 AM2020-12-27T11:26:49+5:302020-12-27T20:15:34+5:30

'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म के प्रोडक्शन को रोकने के लिए गंगूबाई के बेटे ने केस दर्ज कराया है। जानें पूरा मामला क्या है?

Gangubai Kathiawadi’s son files case against Alia Bhatt, Sanjay Leela Bhansali | आलिया व भंसाली पर वेश्यालय की मालकिन गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे ने किया केस, जानें पूरा मामला

आलिया भट्ट (फाइल फोटो)

Highlightsगंगूबाई के बेट ने कहा कि कहा कि जबसे फिल्म का प्रोमो आया है, उसके परिवार को लोग परेशान कर रहे हैं।केस दर्ज कराकर हर हाल में फिल्म के प्रोडक्शन को रोके जाने की मांग की गई है।

मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर अब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब यह फिल्म एक तरह से देखा जाए तो कानूनी पचड़े में फंस गई है। इस फिल्म के प्रोडक्शन को रोकने तक की मांग की गई है। ऐसे में अब देखना यह है कि भंसाली व उनकी टीम इस मामले का कैसे निदान करती है।

एचटी के मुताबिक, इस फिल्म को जिस वेश्यालय से जोड़कर बनाया जा रहा था, अब उस 'गंगूबाई काठियावाड़ी' वेश्यालय की मालकिन के बेटे ने निर्देशक संजय लीला भंसाली व अभिनेत्री आलिया भट्ट के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

वेश्यालय की मालकिन के बेटे ने क्यों केस दर्ज कराया है?

बता दें कि इस फिल्म पर केस दर्ज कराते हुए गंगूबाई के बेटे ने कहा कि फिल्म के प्रोडक्शन को फिलहाल रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही उसने कहा कि जबसे फिल्म का प्रोमो आया है, उसके परिवार को लोग परेशान कर रहे हैं। यही नहीं रिश्तेदारों को वेश्या का परिवार कहकर पुकारा जा रहा है। ऐसे में हर हाल में फिल्म के प्रोडक्शन को रोके जाने की मांग की गई है।

गंगूबाई के परिवार के सदस्य ने बॉम्बे सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया-

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इस साल 11 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं हो सका। हालांकि फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और लोग इसका इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगूबाई के परिवार के सदस्य ने बॉम्बे सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है। 

फिल्म के पटकथा को लिखने वाले के खिलाफ भी केस दर्ज कराया-

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार ने इस फिल्म के पटकथा को लिखने वाले के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। फिल्म की कहानी लिखने वाले का नाम हुसैन जैदी बताया जा रहा है। जैदी पर आरोप है कि उसने गंगूबाई के जीवन पर अपनी नोबेल 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' को लिखा है। फिल्म इसी नोबेल की कहानी पर बेस्ड है। हालांकि, इन दोनों मामलों पर ऑफिशल कन्फर्मेशन का इंतजार है।

Web Title: Gangubai Kathiawadi’s son files case against Alia Bhatt, Sanjay Leela Bhansali

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे