नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए अध्यक्ष बनाए गए परेश रावल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक्टर को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

By अमित कुमार | Published: September 10, 2020 04:08 PM2020-09-10T16:08:13+5:302020-09-10T16:18:31+5:30

परेश रावल को दो बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है। साल 2014 में उन्‍हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से नवाजा गया है।

Former BJP MP Paresh Rawal appointed as chief of National School of Drama | नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए अध्यक्ष बनाए गए परेश रावल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक्टर को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

'नाम' से परेशान रावल को मिली थी नई पहचान। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपरेश रावल ने अपने करियर के दौरान कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रावल को एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। परेश रावल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी की बदौलत बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है।

बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक परेश रावल को एक नई जिम्मेदारी मिली है। परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। परेश रावल ने अपने करियर के दौरान कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। 

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रावल को एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।'

 'नाम' से परेशान रावल को मिली थी नई पहचान

परेश रावल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी की बदौलत बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआती दौर में एक विलेन के रूप में खुद को स्‍थापित करने के बाद उन्‍होंने कॉमेडी की ओर रुख किया। परेश ने अपने अब तक के करियर में हर तरह के रोल को पर्दे पर प्ले किया है। साल 1985 में परेश ने बॉलीवुड में फिल्‍म 'अर्जुन' से डेब्‍यू किया था। साल 1986 की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'नाम' से शोहरत हासिल की थी।

Web Title: Former BJP MP Paresh Rawal appointed as chief of National School of Drama

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे