सुशांत केस: सुनंदा पुष्‍कर मामले की जांच करने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद लेगी सीबीआई

By मनाली रस्तोगी | Published: August 20, 2020 06:27 PM2020-08-20T18:27:39+5:302020-08-20T19:12:29+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई नए सिरे से फॉरेंसिक जांच कराने वाली है। ऐसे में सुनंदा पुष्कर मामले की जांच करने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ सुधीर गुप्ता इस बार सीबीआई की मदद करने वाले हैं।

Forensic expert investigating Sunanda Pushkar case to help CBI in Sushant case | सुशांत केस: सुनंदा पुष्‍कर मामले की जांच करने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद लेगी सीबीआई

सुशांत केस: सुनंदा पुष्‍कर मामले की जांच करने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद लेगी सीबीआई

Highlightsजांच करने वाली फॉरेंसिक टीम का नेतृत्‍व डॉक्‍टर गुप्ता करेंगे।जल्द ही AIIMS की फॉरेंसिक टीम सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर जाकर जांच करेगी।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा हो गया है। वहीं, अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। ऐसे में अब सीबीआई मामले के हर पहलू की जांच में जुटी हुई है। यही नहीं, सीबीआई नए सिरे से फॉरेंसिक जांच कराने वाली है। इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फॉरेंसिक डॉक्‍टर सुधीर गुप्‍ता अब सुशांत मामले में सीबीआई की मदद करेंगे।

टाइम्स नाउ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जांच करने वाली फॉरेंसिक टीम का नेतृत्‍व डॉक्‍टर गुप्ता करेंगे। ऐसे में अब जल्द ही AIIMS की फॉरेंसिक टीम सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर जाकर जांच करेगी। यहां पर एक बार फिर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जाएगा। मालूम हो, डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने ही बतौर फॉरेंसिक एक्सपर्ट सुनंदा पुष्कर मामले में मदद की थी। 

रिपोर्ट की मानें तो सुशांत मामले की जांच करने के लिए सीबीआई ने तीन टीमें बनाई हैं, जिसमें से हर एक टीम अलग-अलग पहलू की जांच करेगी। हर एक टीम में तीन सदस्य होंगे। बता दें, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। तब से मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, लेकिन अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। 

Web Title: Forensic expert investigating Sunanda Pushkar case to help CBI in Sushant case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे