जारी हुआ शहनाज गिल की फिल्म 'हौसला रख' का पहला लुक, दिलजीत दोसांझ भी साथ आए नजर
By वैशाली कुमारी | Published: September 26, 2021 11:32 AM2021-09-26T11:32:11+5:302021-09-26T11:34:51+5:30
फिल्म के पोस्टर को दिलजीत दोसांझ ने जारी किया है। इस तस्वीर में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी नजर आ रहे हैं।
टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से उनके करीबी अभी तर सदमे में है। एक्टर की मौत से सबसे ज्यादा दुःख उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल को पहुंचा है। शहनाज के फैंस भी लगातार उनके लिए दुआ मांग रहे हैं कि वो सिद्धार्थ के सदमे से उबर जाएं। वहीं इन सब के बीच हाल ही में शहनाज की आगामी फिल्म 'हौसला रख' का पहला लुक सामने आया है।
बतादें कि फिल्म के पोस्टर को दिलजीत दोसांझ ने जारी किया है। इस तस्वीर में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए दिलजीत दोसांझ ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को दोपहर 1 बजे रिलीज किया जाएगा। फिल्म के पोस्टर को रिलीज के साथ ही 11 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इस फिल्म के पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही शहनाज गिल ट्विटर पर भी ट्रेंड लगी। वहीं उनके शुभचिंतक और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वापसी को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से शहनाज को काफी सदमा पहुंचा है। एक्टर के निधन के बाद से वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं रहती हैं। शहनाज को इस घटना ने इस कदर हिला कर रख दिया है कि उन्होंने अभी तर अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर तक जारी नहीं किया है। उनके फैंस अब भी उनके सोशल मीडिया पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहें है। सिद्धार्थ की मौत के बाद से शहनाज और सिद्धार्थ की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों को फैंस जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
बतादें कि कल यानी सोमवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा। वहीं, फिल्म दशहरे के खास मौके पर 15 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। इस फिल्म में शहनाज गिल के अलावा दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी नजर आएंगी।