जम्मू में पहली बार आयोजित हो रहा है अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव, इस क्षेत्र का सिनेमा में रहा काफी योगदान

By भाषा | Published: September 20, 2019 06:07 AM2019-09-20T06:07:20+5:302019-09-20T06:07:20+5:30

राकेश और उनके भाई रोहित राज्य का सबसे बड़ा थिएटर समूह चलाते हैं। रोहित ने बताया, ‘‘यह फिल्म उत्सव इस खूबसूरत मंदिर नगर के लोगों की कला और सिनेमा की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।’’ 

First Jammu International Film Festival to start from Sept 26 will screen 37 short films | जम्मू में पहली बार आयोजित हो रहा है अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव, इस क्षेत्र का सिनेमा में रहा काफी योगदान

प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का आयोजन हो रहा है। इस उत्सव में 11 देशों की 37 लघु फिल्में और डॉक्यूमेंट्री दिखाईं जाएंगी। लेखक-निर्माता और उत्सव के निदेशक राकेश रोशन भट ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की सर्दियों की राजधानी जम्मू में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव आयोजित हो रहा है। 

दो दिन का यह उत्सव 26 सितंबर से शुरू होगा। राकेश और उनके भाई रोहित राज्य का सबसे बड़ा थिएटर समूह भी चलाते हैं। रोहित ने बताया, ‘‘ यह फिल्म उत्सव इस खूबसूरत मंदिर नगर के लोगों की कला और सिनेमा की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।’’ 

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने सिनेमा में काफी योगदान दिया है। राकेश ने बताया कि उत्सव के पहले साल में केवल लघु फिल्मों का ही प्रदर्शन किया जाएगा।

Web Title: First Jammu International Film Festival to start from Sept 26 will screen 37 short films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे