बॉलीवुड को एक और झटका, 'काला सोना' जैसी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक हरीश शाह का निधन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 7, 2020 12:41 PM2020-07-07T12:41:05+5:302020-07-07T12:41:05+5:30

पिछले 40 साल से फिल्म इंडस्ट्री का एक और जाना-पहचाना नाम रहे प्रोड्यूसर डायरेक्टर हरीश शाह का मंगलवार सुबह 6 बजे निधन हो गया। हरीश 76 साल के थे और कैंसर से जूझ रहे थे।

film producer and director harish shah passed away | बॉलीवुड को एक और झटका, 'काला सोना' जैसी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक हरीश शाह का निधन

निर्माता-निर्देशक हरीश शाह का हुआ निधन (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsफिल्मों से दूर होकर हरीश ज्यादातर सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते थे।ट्विटर पर वे अक्सर अपने विचार और निजी जीवन के बारे में भी जानकारी अपडेट करते रहते थे।

फिल्म निर्माता और निर्देशक हरीश शाह का निधन हो गया है। मंगलवार सुबह छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। निर्माता हरीश एक लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। हरीश के भाई ने कैंसर होने की बात पर मुहर लगाई। हरीश शाह की गिनती बॉलीवुड के बड़े निर्माताओं में होती थी। उनकी मुख्य फिल्मों में 'काला सोना', 'मेरे जीवन साथी', 'राम तेरे कितने नाम', 'धन दौलत', 'जलजला', 'जाल- द ट्रैप' सहित अन्य हैं।

हरीश शाह ने कैंसर पर आधारित फिल्म 'व्हाय मी' प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म ने प्रेसिडेंट अवॉर्ड जीता था। हरीश 40 से  बॉलीवुड में अपना योगदान दे रहे थे।हरीश शाह ने वर्ष 1968 में आई आनंद दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिल और मोहब्बत' से फिल्म निर्माण में अपने करियर की शुरुआत की थी। 

 इसके बाद हरीश ने 'मेरे जीवन साथी' और 'काला सोना' जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया। फिल्म निर्माण के साथ में हरीश शाह को फिल्म निर्देशन की भी समझ हो गई थी। साल 1980 में आई ऋषि कपूर, नीतू सिंह और प्राण की ड्रामा फिल्म 'धन दौलत' से निर्देशन में अपने करियर की शुरुआत की थी।

साल  2003 में आई सनी देओल, तब्बू, रीमा सेन और अमरीश पुरी की फिल्म 'जाल- द ट्रैप' का निर्माण करने के बाद हरीश फिल्मी दुनिया से बिल्कुल दूर हो गए। इस फिल्म के बाद उन्होंने कोई भी फिल्म नहीं बनाई थी। पिछले कुछ ही महीनों में हिंदी सिनेमा ने ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई बड़े नामों को खो दिया है। 
 
 

Web Title: film producer and director harish shah passed away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे