रिलीज़ के पहले ही 'पीहू' ने रचा इतिहास, जा सकती है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 31, 2018 10:09 AM2018-10-31T10:09:23+5:302018-10-31T10:16:58+5:30

'Pihu' For Guiness Book Of World Records: छोटी सी बच्ची पीहू की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बेहद पसंद किया और अब इस फिल्म के साथ एक और बड़ी उपलब्धि भी जुड़ सकती है.

Film 'Pihu' To Go For Guiness Book Of World Records for being the only full length feature film starring a lone character | रिलीज़ के पहले ही 'पीहू' ने रचा इतिहास, जा सकती है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

'Pihu' For Guiness Book Of World Records: छोटी सी बच्ची पीहू की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बेहद पसंद किया

मुंबई, 31 अक्टूबर: नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर विनोद कापड़ी की आने वाली फिल्म 'पीहू' वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती है. इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बातचीत की जा रही है. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जहां 2 साल की बच्ची घर में अकेली है और उसकी मां घर के एक कमरे में मरी पड़ी है. फिल्म का ट्रेलर 23 अक्तूबर को रिलीज हो चुका है और इसे लोगों ने इतना पसंद किया कि इसे अब तक 59,19,438 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला है.

यह फिल्म आगामी 16 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इसी बीच इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भेजने की तैयारी हो रही है. 'पीहू' उन चंद फिल्मों से एक है, जिसका ज्यादातर हिस्सा एक ही किरदार के ईद-गिर्द घूमता है, ट्रेलर शुरू होता है 2 साल की बच्ची की कहानी से जब वह घर में अकेली होती है और खेल ही खेल में फ्रिज में बंद हो जाती है. वह अपनी मरी हुई मां को जगाने की कोशिश करती है. घर में अकेली 2 साल की वह बच्ची कभी किचन में जाकर गैस जला देती है तो कभी माइक्रोवेव ऑन करके रोटी बनाने की कोशिश करती है. ट्रेलर का आखिरी सीन दिल दहला देने वाला है. एक दिन पहले ही इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसे देखकर इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई थी. ट्रेलर के अंत में पीहू ऊंची इमारत वाले फ्लैट की बालकनी पर खड़ी दिखती है. इसके बाद क्या होता है, यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल सकेगा. बता दें कि 'पीहू' को अब तक कई फिल्म फेस्टिवल्स में सराहना मिल चुकी है. पाम स्प्रग्सिं और गोवा फिल्म फेस्टिवल में यह ओपनिंग फिल्म थीं. विनोद कापड़ी की इस कहानी को कई निर्माताओं ने पसंद ही नहीं किया और रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इसे प्रोड्यूज किया है.

English summary :
Film 'Pihu' To Go For Guiness Book Of World Records for being the only full length feature film starring a lone character


Web Title: Film 'Pihu' To Go For Guiness Book Of World Records for being the only full length feature film starring a lone character

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Pihu Movieपीहू