JugJugg Jeeyo: रिलीज से पहले कोर्ट में होगी फिल्म जुग जुग जियो की स्क्रीनिंग, जानिए क्या है मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: June 20, 2022 12:46 PM2022-06-20T12:46:06+5:302022-06-20T12:51:40+5:30

फिल्म जुग जुग जियो के रिलीज होने से पहले ही ये कानूनी पछड़े में फंस गई है। दरअसल, करण जौहर की फिल्म पर लेखक विशाल सिंह ने कॉपीराइट का आरोप लगाया है।

Film JugJugg Jeeyo o Screen In Ranchi Court Before Release | JugJugg Jeeyo: रिलीज से पहले कोर्ट में होगी फिल्म जुग जुग जियो की स्क्रीनिंग, जानिए क्या है मामला

JugJugg Jeeyo: रिलीज से पहले कोर्ट में होगी फिल्म जुग जुग जियो की स्क्रीनिंग, जानिए क्या है मामला

Next
Highlightsइस फिल्म में वरुण धवन और कियारा अडवानी के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो के जरिए नीतू कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं।

मुंबई: करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो रिलीज होने से पहले ही कानूनी पछड़े में फंस गई है। दरअसल, फिल्म पर लेखक विशाल सिंह ने कॉपीराइट का आरोप लगाया है। ऐसे में अब ये मामला रांची हाई कोर्ट पहुंच गया है। इसी क्रम में अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज से पहले कोर्ट के समक्ष स्क्रीनिंग की जाएगी।

बता दें कि इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा अडवानी के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो के जरिए नीतू कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। Etimes की रिपोर्ट के मुताबिक रांची की एक कोर्ट ने फिल्म की स्क्रीनिंग का आदेश दिया है। वहीं, इंडिया टुडे ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद जज एमसी झा बहस के साथ आगे बढ़ेंगे और तय करेंगे कि फिल्म कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करती है या नहीं।

मई में ट्रेलर जारी होने के बाद विशाल ए सिंह नाम के एक व्यक्ति ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस पर भी साहित्यिक चोरी के आरोप लगाए। उन्होंने अपनी कहानी को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट भी किए। हालांकि, धर्मा प्रोडक्शन की ओर से इन ट्वीट का कोई जवाब नहीं आया। फिलहाल, फिल्म जुग जुग जियो की स्टार कास्ट फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। वरुण धवन, कियारा अडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर लगातार फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Web Title: Film JugJugg Jeeyo o Screen In Ranchi Court Before Release

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे