फिल्म अभिनेता ने RSS को बताया भारतीय समाज का रक्षक, लोगों ने यूं दिया जवाब

By अनिल शर्मा | Published: July 24, 2021 02:23 PM2021-07-24T14:23:53+5:302021-07-24T14:57:59+5:30

गजेंद्र चौहान ने ट्वीट किया- RSS= आरएसएस भारतीय समाज का रक्षक है। इसके साथ ही गजेंद्र चौहान ने शाखा से राष्ट्र निर्माण हैशटैग भी लिखा। ट्विटर यूजर्स गजेंद्र के इस ट्वीट पर उन्हें खूब खरीखोटी सुना रहे हैं।

Film actor Gajendra Chauhan told RSS is the protector of Indian society twitter users responded like this | फिल्म अभिनेता ने RSS को बताया भारतीय समाज का रक्षक, लोगों ने यूं दिया जवाब

फिल्म अभिनेता ने RSS को बताया भारतीय समाज का रक्षक, लोगों ने यूं दिया जवाब

Highlightsअभिनेता गजेंद्र चौहान ने आरएसएस को भारतीय समज का रक्षक बताया हैउन्होंने ये भी लिखा कि शाखा से राष्ट्रनिर्माण होगागजेंद्र चौहान हाल ही में एक पुरस्कार को लेकर काफी ट्रोल हुए थे

मुंबईः वेटरन फिल्म ऐक्टर गजेंद्र चौहान अपने बयानों के लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलते हैं। इस बीच अभिनेता का एक ट्वीट सुर्खियों में बना हुआ जिसमें उन्होंने आरएसएस की बात की है। गजेंद्र चौहान ने स्वयंसेवी संगठन को भारतीय समाज का रक्षक बताया है। 

गजेंद्र चौहान ने ट्वीट किया- RSS= आरएसएस भारतीय समाज का रक्षक है। इसके साथ ही गजेंद्र चौहान ने शाखा से राष्ट्र निर्माण हैशटैग भी लिखा। ट्विटर यूजर्स गजेंद्र के इस ट्वीट पर उन्हें खूब खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- RSS= भारतीय संस्कृति, इतिहास और समाज को क्षति पहुँचाने वाला है श्रीमान गज्जू।

एक अन्य ने गजेंद्र को अंग्रेजों का जासूस कहा। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा- तो नेपाल का निर्माण कैसे हो रहा है। एक यूजर ने कहा- और शाखा के निर्माणकर्ता कोई और नहीं बल्कि प्रदीप जोशी हैं... उनकी कृपा के बिना किसी को भी स्वयं सेवक होने का प्रमाण पत्र नहीं मिल सकता है।

गौरतलब है कि हाल ही में गजेंद्र चौहान ने ट्विटर पर पुरस्कार के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर काफी ट्रोल हुए थे। दरअसल एक पुरस्कार के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए चौहन ने लिखा- "सम्मानित हूं- मुझे फ़िल्म उद्योग में मेरे काम के लिए आज मुंबई में लीजेंड दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2021 दिया गया है। मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया।"

मालूम हो कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की सरकार घोषणा करती है और राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत किया जाता है। लेकिन गजेंद्र चौहान को जो पुरस्कार हासिल हुआ उनका नाम इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से मिलता जुलता है। इसी बात को लेकर वे काफी ट्रोल हुए थे।

 

Web Title: Film actor Gajendra Chauhan told RSS is the protector of Indian society twitter users responded like this

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे