फरहान अख्तर ने कविता का बनाया कोरोना वर्जन, कहा- चेहरों पर मास्क पहने हो तो जिंदा...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 17, 2020 07:55 AM2020-04-17T07:55:40+5:302020-04-17T07:55:40+5:30

फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में ओरिजिनली इस कविता का इस्तेमाल किया गया था जिसका नाम था - तो जिंदा हो तुम. इस कविता को जावेद अख्तर ने लिखा था

farhan-akhtar-made-coronavirus-version-of-zindagi-na-milegi-dobara-poem- | फरहान अख्तर ने कविता का बनाया कोरोना वर्जन, कहा- चेहरों पर मास्क पहने हो तो जिंदा...

फाइल फोटो

Highlightsफरहान ने इस कविता को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सेलेब्स भी लोगों को आगाह करते लगातार नजर आ रहे हैं

कोरोना वायरस की जंग इस वक्त पूरा विश्व लड़ रहा है। भारत में भी ये वायरस तेजी से फैल रहा है।देश में अबतक कोरोना से 12,759 लोग संक्रमित हैं। ऐसे में देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा रहा है। वहीं हर कोई अपने घरों में बंद है। सेलेब्स भी लोगों को आगाह करते लगातार नजर आ रहे हैं। हाल ही में अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की फेमस कविता को रिक्रिएट किया है।

फरहान ने इस कविता को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वो कहते हैं, चेहरों पर अपने मास्क पहन रहे हो.. तो जिंदा हो तुम। हाउसपार्टी पर यारों से बात कर रहे हो, तो जिंदा हो तुम। छीकों के झोकों से दूर रहना सीखो तुम। भीड़ों में शामिल होने को नहीं कहना सीखो तुम। हर इंसान से मिलो तुम बंद किए अपनी बाहें। जो पॉकेट में सेनिटाइजर रख रहे हो तो जिंदा हो तुम। चेहरों पर जो मास्क पहन रहे हो तो जिंदा हो तुम।


फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में ओरिजिनली इस कविता का इस्तेमाल किया गया था। इस कविता को जावेद अख्तर ने लिखा था और इसे ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया था और ये सीन फिल्म के सबसे पावरफुल सीन्स में शुमार किया जाता है।

इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, कल्कि केकलां, फरहान अख्तर और कटरीना कैफ जैसे सितारों ने काम किया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी। फऱहान जल्द तूफान में नजर आने वाले हैं। इसके लिए वह जमकर तैयारी भी कर रहे हैं।


देश में अबतक कोरोना से 12,759 लोग संक्रमित हैं। जिसमें से 420 लोगों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटे में 28 की मौत हुई है और 826 नए मामले सामने आए हैं। 12,759 कोरोना मरीजों में से 1515 लोग ठीक हो चुके हैं। इसमें 10,824 एक्टिव केस हैं।  
 

Web Title: farhan-akhtar-made-coronavirus-version-of-zindagi-na-milegi-dobara-poem-

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे