हिंदी फिल्म 'मिलन' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकीं मशहूर तेलुगु अभिनेत्री जमुना का निधन, वेंकैया नायडू समेत बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया

By भाषा | Published: January 27, 2023 01:18 PM2023-01-27T13:18:17+5:302023-01-27T13:20:53+5:30

जमुना की कुछ चर्चित फिल्मों में ‘मिस्सम्मा’, ‘गुंडाम्मा कथा’ और ‘श्री कृष्ण तुलाभारम’ प्रमुख हैं। जमुना ने 1989 में कांग्रेस के टिकट पर आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी सीट से लोकसभा चुनाव जीता था।

Famous Telugu actress Jamuna passed away she who won Filmfare Award for Hindi film Milan | हिंदी फिल्म 'मिलन' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकीं मशहूर तेलुगु अभिनेत्री जमुना का निधन, वेंकैया नायडू समेत बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया

हिंदी फिल्म 'मिलन' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकीं मशहूर तेलुगु अभिनेत्री जमुना का निधन, वेंकैया नायडू समेत बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया

Next
Highlightsजमुना ने कम उम्र में ही नाटकों के मंचन के साथ अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की थी। तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली जमुना ने कुछ तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया।

हैदराबाद, 27 जनवरी (भाषा) दिग्गज एन टी रामाराव और गुजरे दौर के कई अन्य प्रमुख सितारों की नायिका के तौर पर काम कर चुकीं तेलुगु अभिनेत्री जमुना का शुक्रवार को वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थीं। परिवार के सदस्यों ने संवाददाताओं को बताया कि उम्र संबंधी समस्याओं के चलते शुक्रवार को सुबह उनका निधन हो गया।

पौराणिक फिल्मों में ‘सत्यभामा’ के किरदार को शानदार तरीके से पर्दे पर उतारने वाली जमुना ने कम उम्र में ही नाटकों के मंचन के साथ अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली जमुना ने कुछ तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘मिलन’ के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता था।

उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में ‘मिस्सम्मा’, ‘गुंडाम्मा कथा’ और ‘श्री कृष्ण तुलाभारम’ प्रमुख हैं। जमुना ने 1989 में कांग्रेस के टिकट पर आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, अभिनेता से नेता बने और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने जमुना के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

Web Title: Famous Telugu actress Jamuna passed away she who won Filmfare Award for Hindi film Milan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे