बढ़ती जा रही है रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें, दोबारा पूछताछ के लिए ED ने सोमवार को बुलाया

By अमित कुमार | Published: August 9, 2020 11:33 AM2020-08-09T11:33:12+5:302020-08-09T11:33:12+5:30

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। 14 जून से लेकर अब तक करीब दो महीने में इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है कि आखिर सुशांत ने आत्महत्या क्यों की थी।

ED issues summons to Rhea Chakraborty once again on moday | बढ़ती जा रही है रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें, दोबारा पूछताछ के लिए ED ने सोमवार को बुलाया

रिया चक्रवर्ती को फिर जाना होगा ईडी दफ्तर। (फाइल फोटो)

Highlightsईडी ने अपनी पहली जांच में पाया कि रिया चक्रवर्ती के पास मुंबई के खार ईस्ट और नवी मुंबई में फ्लैट है।सोमवार को ईडी एक्ट्रेस से उनके पर्सनल प्रापर्टी को लेकर सवाल-जवाब कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए ईडी ने एक और समन जारी किया है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को राहत नहीं मिल रही है। एक बार फिर एक्ट्रेस को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है कि रिया को सोमवार को फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना होगा। ईडी ने अपनी पहली जांच में पाया कि रिया चक्रवर्ती के पास मुंबई के खार ईस्ट और नवी मुंबई में फ्लैट  है।

सोमवार को ईडी एक्ट्रेस से उनके पर्सनल प्रापर्टी को लेकर सवाल-जवाब कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए ईडी ने एक और समन जारी किया है। ईडी ने सोमवार को रिया को पूछताछ के लिए आने को कहा है। इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने रिया से काफी लंबी पूछताछ की थी। लेकिन इसके बावजूद ईडी को अभी काफी सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। 

ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत के सीए से भी पूछताछ की

प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से धनशोधन मामले में पूछताछ की। राजपूत के पिता ने बिहार पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि संदीप श्रीधर से मुंबई में केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की है और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए हैं। समझा जाता है कि सीए करीब एक वर्ष से अभिनेता के वित्तीय लेखाजोखा का हिसाब देखते थे और जांच को आगे बढ़ाने के लिए ईडी उनके वित्तीय लेन-देन को समझना चाहता है।

रिया चक्रवर्ती सहित पांच और लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की थी। रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ सीबीआई ने आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 420, 406 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Web Title: ED issues summons to Rhea Chakraborty once again on moday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे