कोरोना की जंग में मदद के लिए संजय दत्त भी उतरे, 1000 गरीबों के खाने का कर रहे हैं इंतजाम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 15, 2020 06:23 AM2020-04-15T06:23:22+5:302020-04-15T06:23:22+5:30

कोरोना से महामारी की इस घड़ी में संजय दत्त उन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे हैं, जिससे इस वक्त कमजोर वर्ग सबसे अधिक जूझ रहे हैं।

during covid 19 pandemic sanjay dutt sponsoring the meals for underprivileged familie | कोरोना की जंग में मदद के लिए संजय दत्त भी उतरे, 1000 गरीबों के खाने का कर रहे हैं इंतजाम

फाइल फोटो

Highlightsलॉकडाउन की वजह से मुसीबत में आए गरीब परिवारों की मदद के लिए कई सितारे आगे आए हैंलिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल हो गया है

लॉकडाउन की वजह से मुसीबत में आए गरीब परिवारों की मदद के लिए कई सितारे आगे आए हैं. इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने कोरोना से जंग के दौरान 1000 गरीब परिवारों के खाने का इंतजाम किया है.

इसके लिए उन्होंने सावरकर शेल्टर्स के साथ हाथ मिलाया है, जिनकी ओर से मुंबई के बोरीवली, बांद्रा जैसे इलाकों को कवर करते हुए लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है. संजय ने कहा, ''यह पूरे देश के लिए गंभीर संकट की घड़ी है. हर कोई एक-दूसरे की मदद कर रहा, चाहे वह जैसे भी हो, यहां तक कि अपने घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही क्यों न हो. मैं बस अपनी तरफ से जितना अधिक से अधिक लोगों के लिए संभव हो छोटी सी मदद देने की कोशिश कर रहा हूं. इस वक्त हम एक-दूसरे की मदद करके जल्द ही इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल सकते हैं.''

Web Title: during covid 19 pandemic sanjay dutt sponsoring the meals for underprivileged familie

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे