बेहद नाजुक है निशिकांत कामत की हालत, फिल्म 'दृश्यम' फेम निर्देशक ICU में भर्ती

By मनाली रस्तोगी | Published: August 12, 2020 07:01 PM2020-08-12T19:01:46+5:302020-08-12T19:01:46+5:30

'मुंबई मेरी जान', 'दृश्यम' और 'मदारी' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत लीवर संबंधी बीमारी के इलाज के लिए हैदराबाद के एशियाई इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में भर्ती कराया गया है।

Director Nishikant Kamat hospitalized due to liver disease | बेहद नाजुक है निशिकांत कामत की हालत, फिल्म 'दृश्यम' फेम निर्देशक ICU में भर्ती

बेहद नाजुक है निशिकांत कामत की हालत, फिल्म 'दृश्यम' फेम निर्देशक ICU में भर्ती

Highlightsनिशिकांत कामत को हैदराबाद के एशियाई इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में भर्ती कराया गया हैअस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की टीम कामत के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है

'मुंबई मेरी जान', 'दृश्यम' और 'मदारी' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत फिल्मों को लीवर संबंधी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कामत को 31 जुलाई को भर्ती कराया गया था और फिलहाल वह वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हैं। 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

अस्पताल प्रशासन उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर चुप्पी साधे हुए है, निर्देशक के एक करीबी सूत्र ने कहा, 'कामत कुछ समय से लीवर सिरोसिस से पीड़ित हैं।' सूत्र ने कहा, 'वह हैदराबाद के एक अस्पताल के आईसीयू में है। उनकी हालत गंभीर है।' 50 वर्षीय कामत ने 2005 में मराठी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की। 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

उनकी सबसे बड़ी हिट अजय देवगन-तब्बू अभिनीत फिल्म 'दृश्यम' थी, जो इसी नाम की मलयालम फिल्म की रीमेक थी। निशिकांत कामत को हैदराबाद के एशियाई इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की टीम कामत के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस टीम में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और हेपेटोलॉजिस्ट भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्देशक की स्थिति इस समय नाजुक है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Director Nishikant Kamat hospitalized due to liver disease

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे