दिलीप कुमार और सायरा बानो ने क्‍यों बिल्डर को भेजा मानहानि का नोटिस, जानें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 5, 2019 09:02 AM2019-01-05T09:02:20+5:302019-01-05T09:15:13+5:30

सुप्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बांद्रा इलाके में 250 करोड़ रुपए की अपनी संपत्ति पर गलत दावे करने पर बिल्डर समीर भोजवानी को मानहानि का नोटिस भेजा है

dilip kumar and saira banu sent defamation notice to builde | दिलीप कुमार और सायरा बानो ने क्‍यों बिल्डर को भेजा मानहानि का नोटिस, जानें

दिलीप कुमार और सायरा बानो ने क्‍यों बिल्डर को भेजा मानहानि का नोटिस, जानें

 नोटिस में उन्होंने भोजवानी से माफी मांगने और अपने बयान से उन्हें सुप्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बांद्रा इलाके में 250 करोड़ रुपए की अपनी संपत्ति पर गलत दावे करने पर बिल्डर समीर भोजवानी को मानहानि का नोटिस भेजा हैआमजन में बदनाम करने के एवज में 200 करोड़ रुपए हर्जाना देने की मांग की है.

अभिनेता दंपति ने जनवरी 2018 में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने भोजवानी पर बांद्रा के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित 250 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति के मालिकाना हक के कागजात में जालसाजी करने का आरोप लगाया था. भोजवानी ने 21 दिसंबर 2018 को एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर घोषणा की थी कि वह उपरोक्त संपत्ति के ''न्यायपूर्ण स्वामी'' हैं.

भोजवानी ने यह भी दावा किया था कि 96 साल के दिलीप कुमार उस संपत्ति के सिर्फ पट्टाधारी हैं. इस पर एतराज जताते हुए दिलीप कुमार और उनकी अदाकारा पत्नी सायरा बानू ने 31 दिसंबर 2018 को भोजवानी को आमजन को झूठे और मानहानिकारी बयानों से गुमराह करने पर एक मानहानि नोटिस भेजा था.

दिलीप और सायरा बानो के वकील चिराग शाह ने भोजवानी को भेजे नोटिस में कहा, ''भोजवानी ने सार्वजनिक रूप से दिए गए झूठे और मानहानिकारी बयानों से दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई है.''

Web Title: dilip kumar and saira banu sent defamation notice to builde

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे