दीया मिर्जा समेत ये 17 हस्तियां संयुक्त राष्ट्र के नए एसडीजी पैरोकार नियुक्त

By भाषा | Published: May 10, 2019 04:37 PM2019-05-10T16:37:32+5:302019-05-10T16:37:32+5:30

dia mirza united nations general secretary | दीया मिर्जा समेत ये 17 हस्तियां संयुक्त राष्ट्र के नए एसडीजी पैरोकार नियुक्त

दीया मिर्जा समेत ये 17 हस्तियां संयुक्त राष्ट्र के नए एसडीजी पैरोकार नियुक्त

भारतीय अभिनेत्री दीया मिर्जा और अलीबाबा के प्रमुख जैक मा उन 17 वैश्विक सार्वजनिक हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने महत्वाकांक्षी सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिये कार्रवाई और वैश्विक राजनैतिक इच्छाशक्ति को मजबूत बनाने के लिये नया पैरोकार नियुक्त किया है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता कार्यालय से जारी बयान के अनुसार नयी श्रेणी के एसडीजी पैरोकार 17 प्रभावशाली सार्वजनिक हस्तियां हैं जो जागरुकता फैलाने, महती महत्वाकांक्षा को प्रेरित करने और एसडीजी पर त्वरित कार्रवाई को प्रोत्साहन देने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

सतत विकास लक्ष्यों को दुनियाभर के नेताओं ने 25 सितंबर 2015 को अंगीकार किया था। गुतारेस ने कहा, ‘‘हमारे पास जलवायु परिवर्तन, पर्यावरणीय दबाव, गरीबी और असमानता से पैदा हुए सवालों का जवाब देने के लिये औजार हैं। वे 2015 के समझौतों-सतत विकास के लिये 2030 के एजेंडा और जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते में हैं।’’ संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, ‘‘लेकिन अगर आप उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन औजारों का कोई फायदा नहीं है। इसलिये आज और हर दिन मेरी स्पष्ट अपील है।

हमें कार्रवाई, महत्वाकांक्षा और राजनीतिक इच्छाशक्ति चाहिये। अधिक कार्रवाई, अधिक महत्वाकांक्षा और अधिक राजनैतिक इच्छाशक्ति चाहिये।’’ दीया मिर्जा ने एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘सतत विकास लक्ष्यों के लिये संयुक्त राष्ट्र महासचिव का पैरोकार नियुक्त होना सम्मान की बात है। मैं शांति और ग्रह की खुशहाली के लिये सतत विकास को हासिल करने के लक्ष्य को प्रेषित करने का प्रयास करूंगी।’’

मिर्जा भारत के लिये संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की सद्भावना दूत भी हैं। चीनी बहुराष्ट्रीय कंपनी अलीबाबा समूह के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा 2016 से एसडीजी पैरोकार हैं। नवनियुक्त अन्य एसडीजी पैरोकारों में बेल्जियम की रानी मैथिल्डे, एजुकेशन ऑल फाउन्डेशन (स्टेट ऑफ कतर) के संस्थापक शेख मोजा बिन्त नासर, ब्रिटिश पटकथा लेखक, निर्माता और फिल्म निर्देशक रिचर्ड कर्टिस, नोबेल पुरस्कार विजेता नादीया मुराद, कोलंबिया विश्वविद्यालय में सतत विकास केंद्र के निदेशक जेफरी सैक्स, ब्राजील के फुटबॉलर और संयुक्त राष्ट्र महिला सद्भावना राजदूत और संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी व्हिटकर पीस एंड डेवलपमेंट इनिशिएटिव के फॉरेस्ट व्हिटकर शामिल हैं। 

Web Title: dia mirza united nations general secretary

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे