दीया मिर्जा का बॉलीवुड पर बड़ा आरोप, कहा- यहां सेक्सिस्ट सिनेमा बनाते थे लोग और मैं उनका हिस्सा रही

By दीप्ती कुमारी | Published: May 12, 2021 08:53 AM2021-05-12T08:53:44+5:302021-05-12T08:53:44+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा हमेशआ अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में होने वाले लैंगिक भेदभाव को लेकर बड़ी बात कही है।

Dia Mirza talks about her early days in bollywood says sexism was here | दीया मिर्जा का बॉलीवुड पर बड़ा आरोप, कहा- यहां सेक्सिस्ट सिनेमा बनाते थे लोग और मैं उनका हिस्सा रही

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदीया मिर्जा ने कहा- बॉलीवुड में लोग सेक्सिस्ट सिनेमा के बारे में लिखते थे , सोचते थे और बनाते थेदीया मिर्जा के अनुसार उनकी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' भी सेक्सिज्म पर आधारित थीदीया मिर्जा के अनुसार- बॉलीवुड में कई राइटर्स, डायरेक्टर और एक्टर हैं, जिन्हें अपनी सेक्सिस्ट सोच के बारे में मालूम नहीं 

मुंबई:  एक्ट्रेस  दीया मिर्जा अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। अब उन्होंने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों और  बॉलीवुड में हावी Sexism (लैंगिक भेदभाव) को लेकर अपनी बात रखी है।  

दीया मिर्जा ने  कहा,  'बॉलीवुड में लोग सेक्सिस्ट सिनेमा के बारे में लिखते थे, सोचते थे और बनाते थे और मैं उन फिल्मों का हिस्सा थी ।' उन्होंने कहा, 'मेरी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' भी सेक्सिज्म पर आधारित थी।'

दीया ने ब्रूट इंडिया  को दिए अपने इंटरव्यू में बताया, 'उस समय एक मेकअप आर्टिस्ट केवल एक आदमी हो सकता था और महिलाएं केवल हेयर स्टाइलिस्ट बन सकती थी । जिस वक्त मैंने फिल्मों में काम शुरू किया था उस समय फिल्मों में 120 से ज्यादा क्रू मेंबर्स में केवल चार से पांच महिलाएं होती थी लेकिन कोई इस बारे में नहीं सोचता था।' 

एक्ट्रेस ने आगे कहा,  'हम पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं, फिल्म इंडस्ट्री का नेतृत्व  पुरुषों द्वारा किया जाता है  इसलिए इंडस्ट्री में लिंग भेद होता है । मेरे विचार से बॉलीवुड में बहुत सारे राइटर्स, डायरेक्टर और एक्टर हैं , जिन्हें अपनी सेक्सिस्ट सोच के बारे में मालूम भी नहीं है।' 

बॉलीवुड में पहले से हुए अब कई सुधार: दीया मिर्जा

दीया मिर्जा ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अब बॉलीवुड में इन चीजों को लेकर सुधार हुआ है क्योंकि लोग अब बेहतर समझते हैं कि पितृसत्ता क्या है सेक्सिज्म क्या है। साथ ही दीया ने ये भी कहा कि जब वह बॉलीवुड में आई थी तब उनका कोई मेंटर नहीं था। उन्हें  समझाने और मदद करने वाला कोई नहीं था । 

इसी साल  दीया मिर्जा ने मुंबई के बिजनसमैन वैभव रेखी से शादी की है और हाल ही में उन्होंने अपने मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। 

Web Title: Dia Mirza talks about her early days in bollywood says sexism was here

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे