Vinesh Phogat: बॉलीवुड के 'हीमैन' ने विनेश फोगाट को देश की बहादुर बेटी बताया..
By संदीप दाहिमा | Published: August 8, 2024 06:37 PM2024-08-08T18:37:47+5:302024-08-08T18:37:47+5:30
Dharmendra Post for vinesh phogat: अभिनेता धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट को देश की ‘‘बहादुर बेटी’’ बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह 2024 पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले में पहलवान को अयोग्य ठहराए जाने के बारे में जानकर दुखी हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक संदेश में धर्मेंद्र ने कहा कि वह फोगाट के स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्होंने बृहस्पतिवार को अपने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती करियर को अलविदा कह दिया।
Dharmendra Post for Vinesh Phogat: अभिनेता धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट को देश की ‘‘बहादुर बेटी’’ बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह 2024 पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले में पहलवान को अयोग्य ठहराए जाने के बारे में जानकर दुखी हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक संदेश में धर्मेंद्र ने कहा कि वह फोगाट के स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्होंने बृहस्पतिवार को अपने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती करियर को अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र (88) ने कहा, ‘‘प्यारी बेटी विनेश, हमें यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है।
आप इस धरती की एक बहादुर बेटी हो। हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं।’’ इससे पहले, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और फरहान अख्तर सहित फिल्म जगह की कई हस्तियों ने विनेश की प्रशंसा करते हुए उन्हें बड़ा चैंपियन बताया था। धर्मेंद्र की पत्नी, अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि 100 ग्राम वजन अधिक होने पर विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया।
मालिनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अपने वजन को नियंत्रित रखना बहुत जरूरी है। यह हम सभी के लिए एक अच्छी सीख है कि 100 ग्राम भी बहुत मायने रखता है। हमें उनके लिए दुख है, मैं चाहती हूं कि वह जल्दी से 100 ग्राम वजन कम कर लें, लेकिन अभी पदक नहीं मिलेगा।’’ विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक की महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया जिससे अब वह खाली हाथ लौटेंगी जबकि इस खेल में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद अंतिम पंघाल भी बाहर हो गईं।