दिल्ली हिंसा: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समेत 3 के खिलाफ FIR की मांग, हाईकोर्ट में दाखिल की गई अर्जी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 27, 2020 05:07 PM2020-02-27T17:07:14+5:302020-02-27T17:07:14+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर, रेडियो जॉकी सयेमा और आम आदमी पार्टी एमएलए अमतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग दिल्ली हाईकोर्ट में की गई है।

delhi violence appeal filed in delhi high court against actress actress swara bhaska | दिल्ली हिंसा: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समेत 3 के खिलाफ FIR की मांग, हाईकोर्ट में दाखिल की गई अर्जी

दिल्ली हिंसा: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समेत 3 के खिलाफ FIR की मांग, हाईकोर्ट में दाखिल की गई अर्जी

Highlightsदिल्ली में हिंसा के कारण एक अजीब का माहौल बना हुआ है।दिल्ली में हिसा के कारण अभी तक 34 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 लोग घायल हैं

देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर आज 34 हो गई है। दिल्ली हिंसा में मरने वालों के आंकड़ों में बढ़ने की संभावना है। इस हिंसा में करीब  200 लोग घायल हैं। स्थिति नियंत्रित करने का काम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हिंसा में कथित भागीदारी को लेकर 106 लोगों को गिरफ्तार किया है और 48 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। गिरफ्तार सारे लोग स्थानीय हैं। कई मामले भी दर्ज किए गए हैं, जिसमें स्वका भास्कर का नाम भी शामिल है।

इन्हीं मामलों में अब बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर, रेडियो जॉकी सयेमा और आम आदमी पार्टी एमएलए अमतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग दिल्ली हाईकोर्ट में की गई है।


इस सभी के खिलाफ ये मांग दिल्ली हाईकोर्ट के वकील संजीब कुमार ने की है। उन्होंने हाईकोर्ट में अपील करते हुए कहा है कि वो इन चारों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दे। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले की जांच करने के लिए एनआईए  को भी आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।

एनआई के अनुसार इस खबर की जानकारी मिली है। दिल्ली में हालात काफी खराब हैं, अब स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।  दिल्ली के हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की है।

Web Title: delhi violence appeal filed in delhi high court against actress actress swara bhaska

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे