दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

By वैशाली कुमारी | Published: June 10, 2021 01:01 PM2021-06-10T13:01:00+5:302021-06-10T13:01:47+5:30

फिल्म ‘न्याय : द जस्टिस’ की रिलीज पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार किया है। ये फिल्म कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित है। सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की ओर से फिल्म पर रोक की याचिका दायर की गई थी।

Delhi High Court refuses to stay release of filmbased on death of Sushant Singh Rajput | दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर बनी फिल्म पर रोक से कोर्ट का इनकार (फाइल फोटो)

Highlightsफिल्म ‘न्याय : द जस्टिस’ की रिलीज पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कियाकथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित है फिल्म, शुक्रवार को होना है रिलीजसुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इस फिल्म पर रोक के लिए याचिका दायर की थी

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। ये फिल्म कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर आधारित है। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

अंतरिम आदेश न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने दिया। दरअसल फिल्म और इसमें कथित तौर पर सुशांत की निजी जिंदगी, नाम, तस्वीर, उनकी नकल, लाइफस्टाइल आदि के इस्तेमाल के खिलाफ याचिका उनके पिता ने दायर की थी।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्णा किशोर सिंह ने इस फिल्म के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में यह दावा करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था कि कई लोग उनके बेटे की मौत का फायदा उठा रहे हैं।

उन्होंने तर्क दिया कि बॉलीवुड अभिनेता की मृत्यु को उनके और उनके परिवार की प्रतिष्ठा की कीमत पर कहानियों को विकसित करके प्रसिद्धि पाने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

कथित तौ पर दिवंगत अभिनेता पर आधारित कई फिल्में हाल में चर्चा में आई है। इनमें "न्याय: द जस्टिस", "सुसाइड या मर्डर: ए स्टार लॉस्ट", और "शशांक'' जैसे नाम शामिल हैं। सुशांत के पिता ने आशंता जताई है कि इन फिल्मों, वेब सीरीज, किताबों और इंटरव्यू या अन्य सामग्री के जरिए सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है।

याचिका में यह दलील दी गई थी कि बगैर किसी इजाजत के सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी सामग्रियों का प्रकाशन या प्रोडक्शन करना निजता के अधिकार के खिलाफ होगा। 

Web Title: Delhi High Court refuses to stay release of filmbased on death of Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे