दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू घटी, जानिए इसके पीछे का कारण

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 7, 2020 09:56 AM2020-02-07T09:56:48+5:302020-02-07T09:56:48+5:30

डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रांड रैंकिंग में दीपिका पिछड़ गई हैं. बॉलीवुड सितारों में अक्षय कुमार ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है

Deepika Padukone's brand value decreased | दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू घटी, जानिए इसके पीछे का कारण

दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू घटी, जानिए इसके पीछे का कारण

Highlightsदीपिका पादुकोण बॉलीवुड की अव्वल एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं अब तक कई अच्छी फिल्में कर चुकीं दीपिका की हालिया रिलीज फिल्म 'छपाक' से लोगों को बड़ी उम्मीद थी

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की अव्वल एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. अब तक कई अच्छी फिल्में कर चुकीं दीपिका की हालिया रिलीज फिल्म 'छपाक' से लोगों को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई. कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज के ऐन पहले दीपिका के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) जाने की वजह से उनकी फिल्म को नकार दिया गया.

अब कहा जा रहा है कि इसी वजह से दीपिका की ब्रांड वैल्यू को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है. दरअसल, डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रांड रैंकिंग में दीपिका पिछड़ गई हैं. बॉलीवुड सितारों में अक्षय कुमार ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. दीपिका पिछले साल इस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर थीं, लेकिन अब वह एक पायदान खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुंची हैं. उनकी जगह अक्षय कुमार ने ले ली है, जिन्होंने ब्रांड वैल्यू में सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

अब अक्षय की ब्रांड वैल्यू बढ़कर 104.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि 740 करोड़ रु. हो गई है. दूसरी ओर, दीपिका की ब्रांड वैल्यू 93.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. रणवीर एक पायदान आगे बढ़े इस साल दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी नंबर तीन की पोजीशन शेयर कर रहे हैं. रणवीर पिछले साल चौथे नंबर पर थे. उनकी ब्रांड वैल्यू को एक पायदान का फायदा हुआ है. सलमान खान और शाहरुख खान अपनी छठे और पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.

इनकी कमाई क्रमश: 55.7 मिलियन डॉलर और 66.1 मिलियन डॉलर है. आमिर खान की ब्रांड वैल्यू के हिसाब से रैंकिंग में बड़ी गिरावट आई है. आमिर खान 24.9 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि एक साल पहले वह 11वें स्थान पर थे. आमिर इस साल 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं. फिर टॉप पर विराट टीम इंडिया के कैप्टन विराट लगातार तीसरे साल सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू के मामले में शीर्ष पर हैं. विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 237.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि 1691 करोड़ रु. तक पहुंच गई है.

इस लिस्ट में बाकी क्रिकेटर्स उनसे काफी पीछे हैं. क्रिकेटरों में भले ही कोहली के बाद दूसरे नंबर एमएस धोनी हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू विराट से कई गुना पीछे 41.2 मिलियन यूएस डॉलर है. तीसरे नंबर पर 25.1 मिलियन यूएस डॉलर के साथ सचिन तेंदुलकर और चौथे नंबर पर टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू 23.0 मिलियन यूएस डॉलर है. इस लिस्ट के मुताबिक रोहित अभी विराट से 10 गुना पीछे हैं.

Web Title: Deepika Padukone's brand value decreased

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे