बेटे को सिंगर बनाना चाहते थे दीपेश भान, दोस्त जैन खान 'मलखान' के सपने को पूरा करेंगे

By अनिल शर्मा | Published: July 28, 2022 11:23 AM2022-07-28T11:23:37+5:302022-07-28T11:26:40+5:30

जैन खान ने बताया कि गेंदबाजी करने के बाद जब वह अपनी टोपी लेने मेरे पास आया। टोपी लेकर जैसे ही मुड़ा, उसे दर्द शुरू हुआ और मेरे कदमों में गिर गया।

Deepesh Bhan wanted to make his son a singer friend Zain Khan will fulfill the dream of 'Malkhan' | बेटे को सिंगर बनाना चाहते थे दीपेश भान, दोस्त जैन खान 'मलखान' के सपने को पूरा करेंगे

बेटे को सिंगर बनाना चाहते थे दीपेश भान, दोस्त जैन खान 'मलखान' के सपने को पूरा करेंगे

Highlightsदीपेश भान शनिवार क्रिकेट खेलते वक्त गिर गए और फिर उनकी मौत हो गईदीपेश भान 41 साल के थे जिन्हें मलखान के नाम से ज्यादा जाना जाता थावह दिल्ली से ताल्लुक रखते थे और उन्हें क्रिकेट खेलने, डांस करने और गाने गाना का शौक था

मुंबईः भाबीजी घर पर हैं में मलखान के किरदार से लोकप्रिय हुए दीपेश भान का शनिवार निधन हो गया। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, दीपेश को ब्रेन हैमरेज हुआ था। शनिवार सुबह क्रिकेट खेलने के दौरान उन्हें अटैक आया और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी सांसें रुक गईं। दीपेश को जब ब्रेन हैमरेज का अटैक हुआ तो उनके साथ उनके सबसे अच्छे दोस्त जैन खान मौजूद थे। दोनों क्रिकेट खेल रहे थे।

जैन खान ने बताया कि गेंदबाजी करने के बाद जब वह अपनी टोपी लेने मेरे पास आया। टोपी लेकर जैसे ही मुड़ा, उसे दर्द शुरू हुआ और मेरे कदमों में गिर गया। जैन खान के मुताबिक उन्होंने तुरंत गाड़ी निकाली और अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैन खान ने बताया कि शनिवार को उसका हमेशा शूट होता था लेकिन उस दिन उसकी शूटिंग दोपहर बाद की थी। 

जैन खान ने बताया कि दीपेश नियमित जिम करता था। वह फिट आदमी था। उसे कभी बीमार नहीं देखा। क्रिकेट खेलने उसका नियमित का काम था। जैन के मुताबिक दीपेश अपने बेटे को सिंगर बनाना चाहते थे। जैन ने बताया, क्योंकि मैं एक कंपोजर हूं, उसका बेटे मेरे साथ खेलते हुए गाना गाने की कोशिश करता था। दीपेश कहता- यार इसे सिंगर बनाऊंगा। 

जैन ने कहा कि दीपेश आज जहां भी है वह हमेशा खुश रहे। मैं उसके बेटे के लिए कुछ करूंगा। उसके लिए कुछ कर पाऊं तो मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। दीपेश खुद भी अच्छा गाते थे। उन्हें डासिंग और क्रिकेट का बचपन से शौक था। उनकी शादी चार साल पहले ही हुई थी। उनका बेटा सिर्फ 18 महीने का है।

Web Title: Deepesh Bhan wanted to make his son a singer friend Zain Khan will fulfill the dream of 'Malkhan'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे