पोलैंड में हरिवंश राय बच्चन के नाम रखा गया चौराहे का नाम, बेटे अमिताभ हुए इमोशनल

By भाषा | Published: October 26, 2020 03:03 PM2020-10-26T15:03:03+5:302020-10-26T15:03:03+5:30

पिछले साल दिसंबर में पोलैंड के एक चर्च में डॉ. हरिवंश राय बच्चन के लिए प्रार्थना रखी गई थी. बिग बी वहां की जनता का यह प्यार देख इमोशनल हो गए थे

Crossroads named after Harivansh Rai Bachchan in Poland, son Amitabh becomes emotional | पोलैंड में हरिवंश राय बच्चन के नाम रखा गया चौराहे का नाम, बेटे अमिताभ हुए इमोशनल

पोलैंड में हरिवंश राय बच्चन के नाम रखा गया चौराहे का नाम, बेटे अमिताभ हुए इमोशनल

Highlightsसाल 2019 मेंअमिताभ बच्चन पोलैंड गए थेहरिवंश राय बच्चन को 1976 में हिंदी के प्रति उनकी सेवा के लिए पद्म भूषण से नवाजा गया था

 बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि पोलैंड के व्रोकला शहर के एक चौक का नाम उनके दिवंगत पिता एवं कवि हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रखा गया है और यह उनके परिवार और भारतीय समूदाय के लिए गर्व का पल है। 78 साल के अभिनेता ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक साइनबोर्ड की तस्वीर पोस्ट की जिस पर हरिवंश राय बच्चन का नाम लिखा हुआ था।

बच्चन ने कहा, " पोलैंड के व्रोकला शहर की नगर परिषद ने एक चौक का नाम मेरे पिता के नाम पर रखने का फैसला किया। दशहरे पर इससे बड़ा आशीर्वाद कुछ और हो नहीं सकता था।" उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, " परिवार, व्रोकला में भारतीय समुदाय और भारत के लिए गर्व का पल है।" इस साल जुलाई में व्रोकला विश्वविद्यालय के छात्रों ने हिंदी के दिवंगत कवि को श्रद्धांजलि दी थी और उनकी लोकप्रिय कविता "मधुशाला" का पाठ किया था।

साल 2019 में अमिताभ बच्चन पोलैंड गए थे, जहां उनके पिता को देश के सबसे पुराने चर्चों में से एक में सम्मानित किया गया था। हरिवंश राय बच्चन को 1976 में हिंदी के प्रति उनकी सेवा के लिए पद्म भूषण से नवाजा गया था। 2003 में उनका निधन हो गया था। 

Web Title: Crossroads named after Harivansh Rai Bachchan in Poland, son Amitabh becomes emotional

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे