क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के घर की छापेमारी, शूट किए गए 70 पोर्न वीडियो हुए बरामद, हॉटशॉट पर अपलोड किए गए वीडियो क्लिप भी मिले

By अनिल शर्मा | Published: July 22, 2021 02:44 PM2021-07-22T14:44:36+5:302021-07-22T15:05:51+5:30

मुंबई क्राइम ब्रांच ने पोर्न फिल्म के निर्माण मामले में राज कुंद्रा के घर छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने सर्वर समेत कुंद्रा के पूर्व पीए द्वारा शूट किए गए 70 पोर्न वीडियो बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस सर्वर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी ताकि पता चल पाए कि क्या इसका इस्तेमाल पोर्न वीडियो को यूके भेजने में होता था।

Crime Branch raids Raj Kundra house 70 shot adult videos recovered server will be forensic investigation | क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के घर की छापेमारी, शूट किए गए 70 पोर्न वीडियो हुए बरामद, हॉटशॉट पर अपलोड किए गए वीडियो क्लिप भी मिले

क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के घर की छापेमारी, शूट किए गए 70 पोर्न वीडियो हुए बरामद, हॉटशॉट पर अपलोड किए गए वीडियो क्लिप भी मिले

Highlightsराज कुंद्रा के घर क्राइम ब्रांच ने की छापेमारीयहां से 70 पोर्न वीडियो सहित सर्वर बरामद हुए हैंक्राइम ब्रांच सर्वर की फोरेंसिक जांच कराएगी

मुंबई क्राइम ब्रांच ने पोर्न फिल्म के निर्माण मामले में राज कुंद्रा के घर छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने सर्वर समेत कुंद्रा के पूर्व पीए द्वारा शूट किए गए 70 पोर्न वीडियो बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस सर्वर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी ताकि पता चल पाए कि क्या इसका इस्तेमाल पोर्न वीडियो को यूके भेजने में होता था।

क्राइम ब्रांच सुत्रों के मुताबिक, कामत ने ये सभी वीडियोज अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस की मदद से बनाया था। इसके साथ ही हॉट शॉट ऐप पर अपलोड किए गए 20 मिनट से 30 मिनट तक के कुल 90 वीडियोज भी क्राइम ब्रांच के हाथ लगे हैं। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, कामत ने ये सभी वीडियोज अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस की मदद से बनाया था।

राज कुंद्रा ने कबूला सच!

राज कुंद्रा ने पुलिसिया पूछताछ में उन वीडियो से कन्फ्रंट किया जो उमेश कामत ने यूके बेस्ड प्रॉडक्शन कंपनी केनरिन को भेजे थे। इस दौरान राज कुंद्रा बार-बार इस बात पर जोर देते रहे कि वह पोर्न वीडियोज नहीं बल्कि अलग-अलग ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आने वाले इरॉटिक कंटेंट की तरह वीडियोज बनाते थे। राज कुंद्रा के अलावा उनकी कंपनी के आईटी हेड रयान थोर्पे से भी पूछताछ हुई जिसने बताया कि राज और अपने काम को लेकर कई खुलासे किए। गौरतलब है कि राज कुंद्रा के दो ऑफिस वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एलजी स्ट्रीमिंग पर भी छापेमारी की गई है।

राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को दिए थे 25 लाख

वहीं मामले में फरार एक आरोपी ने दावा किया है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए राज कुंद्रा ने क्राइम ब्रांच को 25 लाख की घूस दी है। इस दावे के बाद क्राइम ब्रांच पर भी सवाल उठने लगे हैं। एनबीटी की खबर के मुताबिक यश ठाकुर नाम के फरार आरोपी ने दावा किया कि क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा से 25 लाक रुपए लिए थे। इसके साथ ही उसने ये भी कहा है कि उससे भी क्राइम ब्रांच ने पैसे मांगे थे।

Web Title: Crime Branch raids Raj Kundra house 70 shot adult videos recovered server will be forensic investigation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे