कोविड-योद्धाओं पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म नैट जियो पर प्रसारित होने को तैयार, जानें कब देख सकते हैं आप

By भाषा | Published: May 19, 2020 08:45 PM2020-05-19T20:45:42+5:302020-05-19T20:45:42+5:30

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि फिल्म 'लॉकडाउन: इंडिया फाइट्स कोरोना वायरस' का निर्माण नेशनल जियोग्राफिक ने किया है।

covid-warriors documentary film set to air on Nat Geo | कोविड-योद्धाओं पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म नैट जियो पर प्रसारित होने को तैयार, जानें कब देख सकते हैं आप

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइसका प्रसारण 22 मई को रात नौ बजे नेशनल जियोग्राफिक यानी नैट जियो चैनल पर किया जाएगा। इस फिल्म में दिल्ली, मुंबई, सांगली, बेंगलुरु, चेन्नई और केरल के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है।

स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों से लेकर पत्रकारों तक भारत में कोविड-19 योद्धाओं के साहसिक प्रयासों पर नैट जियो ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी है जिसे इस लॉकडाउन में बड़े ही अनोखे ढंग से फिल्माया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि फिल्म 'लॉकडाउन: इंडिया फाइट्स कोरोना वायरस' का निर्माण नेशनल जियोग्राफिक ने किया है।

इसका प्रसारण 22 मई को रात नौ बजे नेशनल जियोग्राफिक यानी नैट जियो चैनल पर किया जाएगा। स्टार इंडिया की इन्फोटेनमेंट, इंग्लिश एंड किड्स की प्रमुख अनुराधा अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह कुछ अद्भुत भारतीयों की अनूठी, प्रेरक कहानियों और अथक प्रयासों को जीवंत करने वाली एक विशेष फिल्म है। यह फिल्म उन लोगों के बारे में है जो हमारे भविष्य को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

इस संकट के समय में इस फिल्म से भारतीय दर्शक डॉक्टरों और अन्य चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों, नेताओं, पत्रकारों और कई अन्य नायकों को देखेंगे।” सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल और सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इसकी शूटिंग घरों पर की गई है। उन्होंने कहा, “इसे पूरी तरह से ऑनलाइन तरीके से निर्देशित किया गया है और फिल्म निर्माण के दौरान इस पूरी फिल्म से जुड़ा कोई भी सदस्य अपने घर से बाहर नहीं निकला है।

इस फिल्म में दिल्ली, मुंबई, सांगली, बेंगलुरु, चेन्नई और केरल के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है।” इस फिल्म में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, राज्यों के आयुक्तों, कोविड​​-19 के खिलाफ लड़ रहे अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को भी शामिल किया गया है। 

Web Title: covid-warriors documentary film set to air on Nat Geo

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे