कोरोना से जंग के लिए एक बार फिर से आगे आए हैं शाहरुख खान, इस बार यूं की बड़ी मदद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 14, 2020 06:48 AM2020-04-14T06:48:05+5:302020-04-14T06:52:57+5:30

मनोरंजन जगत के कई सितारे कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। सभी ने अपने अपने तरीके से लोगों की मदद करने की कोशिश की है।

coronavirus shah rukh khan for your kind contribution of 25 thousands ppe kits | कोरोना से जंग के लिए एक बार फिर से आगे आए हैं शाहरुख खान, इस बार यूं की बड़ी मदद

कोरोना से जंग के लिए एक बार फिर से आगे आए हैं शाहरुख खान, इस बार यूं की बड़ी मदद

Highlightsबॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी तरफ से लगातार सहायता कर रहे शाहरुख खान ने अब 25 हजार पीपीई किट दी हैं

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा भारत जंग लड़ रहा है। ऐसे में ये वायरस कम से कम फैले इसके लिए इसके 21 दिन के लिए किए लॉकडाउन का टाइम आज खत्म होने वाला है। ऐसे में लोगों के घरों से बाहर निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में कोरोना वायरस के कारण काम पर भी सीधा असर पड़ा है। ऐसे में देश की कई बड़ी हस्तियां कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं।

अब तक मनोरंजन जगत के कई सितारे कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। सभी ने अपने अपने तरीके से लोगों की मदद करने की कोशिश की है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी तरफ से लगातार सहायता कर रहे 

टाइम्स की खबर के अनुसार शाहरुख खान ने अब 25 हजार पीपीई किट दी हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि शाहरुख खान ने सरकार की मदद करने के लिए 25 हजार PPE किट दी हैं। एक्टर का आभार जताते हुए मंत्री ने ट्वीट भी किया है। 

शाहरुख खान  का आभार व्यक्त करते हुए राजेश टोपे ने ट्वीट किया, '25 हजार PPE किट के आपके योगदान के लिए बहुत धन्यवाद शाहरुख खान। यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग करेगी और इससे चिकित्सकों की सुरक्षा करने में भी हमें काफी आसानी होगी।


इस ट्वीट पर शाहरुख ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'किट के स्रोत में आपकी सभी मदद के लिए धन्यवाद। हम सभी इस प्रयास में हैं कि हम अपनी और मानवता की रक्षा कर सकें। सेवा करके खुशी हुई। आपका परिवार और टीम सुरक्षित और स्वस्थ रहे।

बिल्डिंग दी शाहरुख ने

 शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने 4 मंजिला बिल्डिंग को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के सामने क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश की है।

शहारुख खान के इस सराहनीय फैसले पर बीएमसी ने भी अपना रिएक्शन पेश कर दिया है। बीएमसी ने ट्वीट किया: हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपनी इस चार मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश क्वारंटाइन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए की, ताकि हमारी क्वारंटाइन कैपसिटी को बढ़ाया जा सके। उनकी यह मदद विचारशील है और हमें यह समय से मिली है।

दरअसल हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी 4 मंजिला बिल्डिंग को क्वारंटाइन केंद्र बनाने के लिए पेशकश की।  क्योंकि इस जगह का सदुपयोग महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो को क्वारंटाइन में रखने के लिए किया जा सके। शाहरुख ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़कार लोगों के दिलों को जीत लिया है।

Web Title: coronavirus shah rukh khan for your kind contribution of 25 thousands ppe kits

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे