शाहरुख के बाद अब पत्नी गौरी आईं मदद के लिए आईं आगे, 95 हजार खाने पैकेट बंटवाए, कहा- 'अभी और भी ऐसे काम होने हैं'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 15, 2020 07:50 AM2020-04-15T07:50:59+5:302020-04-15T08:01:14+5:30

आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी खान ने बीते दिनों कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद का एलान किया था। ये दोनों आर्थिक मदद देने के साथ जरुरतमंदो को राशन तक मुहैया करवा रहे हैं।

coronavirus outbreak gauri khan distribute 95000 | शाहरुख के बाद अब पत्नी गौरी आईं मदद के लिए आईं आगे, 95 हजार खाने पैकेट बंटवाए, कहा- 'अभी और भी ऐसे काम होने हैं'

फाइल फोटो

Highlights बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी तरफ से लगातार सहायता कर रहे। अब शाहरुख खान की पत्नी भी मदद के लिए आगे आई हैं।

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा भारत जंग लड़ रहा है। ऐसे में ये वायरस कम से कम फैले इसके लिए इसके लिए 3 मई तक लॉकलाउन चलने वाला है। ऐसे में लोगों के घरों से बाहर निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में कोरोना वायरस के कारण काम पर भी सीधा असर पड़ा है। ऐसे में देश की कई बड़ी हस्तियां कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं।

अब तक मनोरंजन जगत के कई सितारे कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। सभी ने अपने अपने तरीके से लोगों की मदद करने की कोशिश की है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी तरफ से लगातार सहायता कर रहे। अब शाहरुख खान की पत्नी भी मदद के लिए आगे आई हैं।

गौरी खान ने मुंबई में मौजूद मजदूरों और गरीबों के लिए 95000 भोजन के पैकेट बंटवाए हैं। उन्होंने खाना अपने रोटी बैंक फाउंडेशन और मीर फाउंडेशन के सहयोगी से बांटे हैं। इस बात की जानकारी गौरी खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। गौरी खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भोजन बांटते हुए लोगों की तस्वीरें साझा की।

 इस फोटोज में आम लोग और कुछ पुलिसवाले जरूरतमंदो को खाना बांटते नजर आ रहे हैं।इस तस्वीर से साथ गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, 'रोटी बैंक फाउंडेशन ने मीर फाउंडेशन के सहयोग से मुंबई के गरीब समुदायों के लोगों को 95,000 मील उपलब्ध कराए हैं। यह तो एक शुरुआत भर है, अभी और भी कई ऐसे काम किए जाने हैं।


हाल ही में शाहरुख ने  शाहरुख खान ने अब 25 हजार पीपीई किट दी हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि शाहरुख खान ने सरकार की मदद करने के लिए 25 हजार PPE किट दी हैं। एक्टर का आभार जताते हुए मंत्री ने ट्वीट भी किया है। 

शाहरुख खान  का आभार व्यक्त करते हुए राजेश टोपे ने ट्वीट किया, '25 हजार PPE किट के आपके योगदान के लिए बहुत धन्यवाद शाहरुख खान। यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग करेगी और इससे चिकित्सकों की सुरक्षा करने में भी हमें काफी आसानी होगी।

Web Title: coronavirus outbreak gauri khan distribute 95000

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे