Coronavirus: कोरोना वायरस पर आमिर खान ने दिया इमोशनल मैसेज, तो चीन के विदेश मंत्री ने वीडियो शेयर करके लिखी ये बात

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 28, 2020 06:47 PM2020-02-28T18:47:10+5:302020-02-28T18:47:10+5:30

यह वीडियो चीन के विदेश मंत्री Sun Weidong को इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Coronavirus: Aamir Khan's emotional message on Corona virus, Then Chinese Foreign Minister Sun Weidong wrote this video by sharing | Coronavirus: कोरोना वायरस पर आमिर खान ने दिया इमोशनल मैसेज, तो चीन के विदेश मंत्री ने वीडियो शेयर करके लिखी ये बात

Coronavirus: कोरोना वायरस पर आमिर खान ने दिया इमोशनल मैसेज, तो चीन के विदेश मंत्री ने वीडियो शेयर करके लिखी ये बात

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने कोरोना वायरस से बचने के लिए चीन के लोगों के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे काफी इमोशनल अंदाज में अपनी बातें रख रहे हैं। यह वीडियो चीन के विदेश मंत्री Sun Weidong को इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो शेयर करते हुए Sun Weidong ने लिखा कि "फिल्म स्टार आमिर खान द्वारा भावनात्मक संदेश सुनकर गहरा स्पर्श महसूस हुआ। उनका समर्थन आशा से भरा है, जो अच्छी तरह से चीन में प्राप्त हुआ है और हमारी मित्रता को दर्शाता है। यकीन मानिए हम अंततः एक उज्जवल भविष्य को अपनाएंगे जब वसंत के फूल चाइना में खिलेंगे।"

वीडियो में आमिर खान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "मेरे सभी चाइनीज दोस्तों को हैलो। जब से मैंने चाइना में फैले कोरोना वायरस के बारे में सुना है मैं बहुत चिंतित हूं। मैं अपने कुछ दोस्तों संग टच में हूं और बड़े दुख के साथ इस त्रासदी को फॉलो कर रहा हूं। उन लोगों को मेरी दिली सहानुभूति जिन्होंने अपनों को खोया है।

आमिर खान ने वीडियो में आगे कहा- "मैं ये जानता हूं कि ये एक दुखद समय है। मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रशासन इसे लेकर काफी सख्त है और चीजों को नियंत्रण में लाने के हरसंभव प्रयास कर रही है। मैं ये उम्मीद करता हूं कि चीन में जल्द ही सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं। आप सभी को ढेर सारा प्यार, अपना ध्यान रखिए, सुरक्षित रहिए और स्वस्थ रहिए।"

Web Title: Coronavirus: Aamir Khan's emotional message on Corona virus, Then Chinese Foreign Minister Sun Weidong wrote this video by sharing

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे