इंदौर के थाने में दक्षिणपंथी संगठन ने तापसी पन्नू के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है अभिनेत्री पर आरोप
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2023 09:44 AM2023-03-28T09:44:38+5:302023-03-28T09:49:11+5:30
थाना प्रभारी कपिल शर्मा ने कहा कि "हम पन्नू के खिलाफ पेश शिकायत की जांच कर रहे हैं। अभी इस पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जांच के बाद इस विषय में उचित कदम उठाए जाएंगे।"

इंदौर के थाने में दक्षिणपंथी संगठन ने तापसी पन्नू के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है अभिनेत्री पर आरोप
इंदौरः फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ इंदौर के एक थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है। यहां के एक दक्षिणपंथी संगठन ने अभिनेत्री पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
संगठन ने कहा कि तापसी पन्नू ने एक फैशन शो में अंग प्रदर्शन करने वाले परिधान के साथ देवी लक्ष्मी की छवि वाला हार पहनकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं। छत्रीपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी कपिल शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘स्थानीय संगठन हिंद रक्षक के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने हमें शिकायत की है कि पन्नू ने मुंबई में कुछ दिन पहले एक फैशन शो के दौरान अंग प्रदर्शन करने वाले परिधान के साथ एक ऐसा हार पहना था जिसमें देवी लक्ष्मी की छवि उकेरी गई थी।’’
शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि पन्नू के इस कृत्य से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा, "हम पन्नू के खिलाफ पेश शिकायत की जांच कर रहे हैं। अभी इस पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जांच के बाद इस विषय में उचित कदम उठाए जाएंगे।"
भाषा इनपुट के साथ