डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी की आलोचना करने वाले कॉमेडियन को मिला व्हाइट हाउस में परफॉर्म करने का ऑफर

By भाषा | Published: February 20, 2020 03:07 PM2020-02-20T15:07:16+5:302020-02-20T15:07:16+5:30

भारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकी कॉमेडियन और टीवी शो होस्ट हसन मिन्हाज (Hasan Minhaj) व्हाइट हाउस (White House) पत्रकार संगठन के वार्षिक रात्रि भोज में प्रस्तुति देंगे.

comedian hasan minhaj perform in white house | डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी की आलोचना करने वाले कॉमेडियन को मिला व्हाइट हाउस में परफॉर्म करने का ऑफर

डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी की आलोचना करने वाले कॉमेडियन को मिला व्हाइट हाउस में परफॉर्म करने का ऑफर

Highlightsभारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिन्हाज व्हाइट हाउस पत्रकार संगठन के वार्षिक रात्रि भोज में प्रस्तुति देंगे वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आलोचक रहे हैं

भारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिन्हाज व्हाइट हाउस पत्रकार संगठन के वार्षिक रात्रि भोज में प्रस्तुति देंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आलोचक रहे हैं।

मिन्हाज के माता-पिता उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ के रहने वाले हैं। व्हाइट हाउस पत्रकार संगठन (डब्ल्यूएचसीए) के वार्षिक रात्रि भोज में 25 अप्रैल को अभिनेता केनन थॉम्पसन और नाइट लाइव के सदस्य भी अपनी प्रस्तुति देंगे। डब्ल्यूएचसीए ने घोषणा की कि हसन मिन्हाज रात्रि भोज में अपनी प्रस्तुति देंगे।

डब्ल्यूएचसीए के अध्यक्ष और एबीसी न्यूज के मुख्य व्हाइट हाउस संवाददाता जोनाथन कार्ल ने बताया, ‘‘अमेरिका में केनन और हसन अच्छा मनोरंजन करने वाले कलाकार हैं। मैं खुश हूं कि वे हमारे लोकतंत्र में स्वतंत्र प्रेस की भूमिका निभाने में मदद करेंगे।’’ राष्ट्रपति ट्रम्प पिछले तीन वर्षों से डब्ल्यूएचसीए के रात्रि भोज में नहीं आ रहे हैं और इस वर्ष भी उनके आने की संभावना नहीं दिख रही है। भाषा नीरज नीरज मनीषा मनीषा

Web Title: comedian hasan minhaj perform in white house

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे