शूटिंग फिर से शुरू करने पर CM जयराम ठाकुर का बयान, फिल्म उद्योग संबंधी अनुरोधों पर विचार जारी

By भाषा | Published: June 12, 2020 09:15 PM2020-06-12T21:15:00+5:302020-06-12T21:15:00+5:30

CM जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटन उद्योग से जुड़े करीब 55 हजार लोग इस महामारी और उसके कारण लागू लॉकडाउन से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं।

CM Jairam Thakur statement on resuming shooting consideration of film industry requests | शूटिंग फिर से शुरू करने पर CM जयराम ठाकुर का बयान, फिल्म उद्योग संबंधी अनुरोधों पर विचार जारी

(फाइल फोटो)

Highlightsठाकुर ने कहा कि राज्य में इस समय संक्रमण के 475 मामले हैं और स्थिति चिंताजनक नहीं है और रोगियों के स्वस्थ होने की दर भी अधिक है। ठाकुर ने कहा, ‘‘नुकसान इतना ज्यादा हुआ है कि कोई इसकी भरपाई नहीं कर सकता। हमें मिलकर इसे सहना होगा।’’

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौरान राज्य में पर्यटन उद्योग की हालत खराब है और इसके पुनरुद्धार के लिहाज से उनकी सरकार राज्य को शूटिंग के लिए फिर से खोलने के फिल्म उद्योग के अनुरोध पर विचार कर रही है। ठाकुर ने कहा कि राज्य में इस समय संक्रमण के 475 मामले हैं और स्थिति चिंताजनक नहीं है और रोगियों के स्वस्थ होने की दर भी अधिक है। 

उन्होंने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘फिल्म उद्योग हमसे अनुरोध कर रहा है कि शूटिंग के लिए राज्य को खोला जाए और उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा तय सभी नियमों का पालन करने पर सहमति जताई है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश दुनिया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में गिना जाता है लेकिन राज्य के पर्यटन क्षेत्र की स्थिति कोरोना वायरस संकट के कारण खराब हो गयी है। 

उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग से जुड़े करीब 55 हजार लोग इस महामारी और उसके कारण लागू लॉकडाउन से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि होटल एक तरह से 20 मार्च से बंद हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन उद्योग को पानी और बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए छह महीने की रियायत दी है, लेकिन यह काफी नहीं है। ठाकुर ने कहा, ‘‘नुकसान इतना ज्यादा हुआ है कि कोई इसकी भरपाई नहीं कर सकता। हमें मिलकर इसे सहना होगा।’’ 

Web Title: CM Jairam Thakur statement on resuming shooting consideration of film industry requests

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे