सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज संग दिवंगत अभिनेता के अपार्टमेंट पहुंची CBI, सामने आई तस्वीर

By मनाली रस्तोगी | Published: August 22, 2020 03:43 PM2020-08-22T15:43:15+5:302020-08-22T15:43:15+5:30

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई कर रही है। ऐसे में सीबीआई की टीम कुक नीरज के साथ दिवंगत अभिनेता के अपार्टमेंट पहुंची।

CBI and Forensic Lab team at Sushant Singh home with cook Neeraj | सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज संग दिवंगत अभिनेता के अपार्टमेंट पहुंची CBI, सामने आई तस्वीर

सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज संग दिवंगत अभिनेता के अपार्टमेंट पहुंची CBI, सामने आई तस्वीर

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को हाल ही में सही ठहराया था सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज और हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा के अलावा 4 अन्य लोगों के भी बयान दर्ज करेगी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच अब सीबीआई कर रही है। ऐसे में सीबीआई की एक टीम मुंबई पहुंची चुकी है। वहीं, सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में सीबीआई फॉरेंसिक टीम के साथ सुशांत के अपार्टमेंट पहुंची है। यही नहीं, सीबीआई दिवंगत अभिनेता के कुक नीरज को भी साथ लेकर पहुंची। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई की टीम सुशांत के अपार्टमेंट में जाकर डमी टेस्ट करने की तैयारी भी कर रही है। इसके साथ ही, सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज और हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा के अलावा चार अन्य लोगों के भी बयान दर्ज करेगी। बता दें, सीबीआई की टीम सांताक्रूज के गेस्टहाउस रुकी हुई है। यही से वो मामले की जांच कर रही है। 

मालूम हो, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत गए थे, जिसके बाद से मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मगर अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को हाल ही में सही ठहराया था।  

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ अपने बेटे को आत्महत्या के लिए बाध्य करने सहित कई गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद रिया ने पटना में दर्ज मामला मंबई ट्रांसफर करने का अनुरोध करते हुए अपनी याचिका में कहा था कि मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले में काफी जांच कर चुकी है।

Web Title: CBI and Forensic Lab team at Sushant Singh home with cook Neeraj

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे