कोरोना के खिलाफ बीएमसी की दिखी अनोखी पहल, आप भी जानें क्या है खास

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 6, 2020 08:22 AM2020-05-06T08:22:58+5:302020-05-06T08:22:58+5:30

हर एक पोस्टर में फिल्मी स्टाइल में डालयॉग को मैसेज में बदला गया है। फिल्म अमर प्रेम में राजेश खन्ना ने कहा था, 'पुष्पा.. मुझसे ये आंसू नहीं देखे जाते, आई हेट टियर्स।

brihanmumbai municipal corporation shared bollywood posters | कोरोना के खिलाफ बीएमसी की दिखी अनोखी पहल, आप भी जानें क्या है खास

बीएमसी पोस्टर

Highlightsकोरोना वायरस का कहर देश भर में देखने को मिल रहा है। मुंबई बृहन्मुबई महानगरपालिका ने लोगों को जागरुक करने का एक नया तरीका निकाला है।

कोरोना वायरस का कहर देश भर में देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन दिनों देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मई तक का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। ऐसे में सभी लोग इसका पालन कर रहे हैं और घर में ही रहकर अपना काम कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि अब कोरोना से तेजी से लोग ठीक भी हो रहे हैं। लेकिन भी इसका कहर बरकरार है। ऐसे में मुंबई बृहन्मुबई महानगरपालिका ने लोगों को जागरुक करने का एक नया तरीका निकाला है।

उन्होंने कुछ पोस्टर्स जारी किए जो लोगों को मैसेज दे रहे हैं। हर एक पोस्टर में फिल्मी स्टाइल में डालयॉग को मैसेज में बदला गया है। फिल्म अमर प्रेम में राजेश खन्ना ने कहा था, 'पुष्पा.. मुझसे ये आंसू नहीं देखे जाते, आई हेट टियर्स।' इस सुपरहिट डायलॉग से प्रेरित होकर बीएमसी ने 'पुष्पा आई लव मास्क.. इसे पहन डालो' का पोस्टर बनाया है। इसके साथ ही मास्क के फायदे भी बताए हैं।

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली ब्वॉय का सुपरहिट गाना है 'अपना टाइम आएगा' और इस गाने से प्रेरित होकर इस पोस्टर पर लिखा है 'आपका टाइम आएगा'। इस पोस्ट के साथ ही शौचालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

'मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है... तुम्हारे पास क्या है?... मेरे पास, 'मां' है...  फिल्म 'दीवार' का वह फेमस डायलॉग बॉलीवुड के उन चंद डायलॉगों में से है जिसे शायद ही कोई भूल सके। अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के बीच हुए इस संवाद को बीएमसी ने अपने अंदाज में इस्तेमाल किया है। पोस्टर में लिखा है 'मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, मकान है... तुम्हारे पास क्या है।' इसके बाद लिखा है 'मेरे पास टेस्ट के रिजल्टस हैं।' इस पोस्टर से बीएमसी ने कुछ लक्षणों के महसूस होने से तुरंत मेडिकल हेल्प लेने की बात कही है।

साल 2003 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डरना मना है' रिलीज हुई थी। उस फिल्म के आधार पर इस पोस्टर में लिखा है 'डरना और थूकना... दोनों मना है।' वहीं पोस्टर में कुछ और अहम जानकारियां भी दी गई हैं।

फिल्म शोले के डायलॉग 'गब्बर के ताप से तुम्हे सिर्फ एक आदमी बचा सकता है... खुद गब्बर।' को शायद ही कोई भूल सकता है। इस डायलॉग से प्रेरित होकर इस पोस्टर में लिखा है 'कोरोना वायरस के रोग से तुम्हें और तुम्हारे परिवार को सिर्फ एक ही आदमी बचा सकता है.... खुद तुम।' इसके साथ ही इस पोस्टर में लिखा है कि सिर्फ बेहद जरूरी काम के लिए ही बाहर निकलें।

Web Title: brihanmumbai municipal corporation shared bollywood posters

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे