Breathe Into the Shadows Review: अभ‍िषेक बच्चन के ब्रीद 2 में मिलेगा जबरदस्त मिस्ट्री ड्रामा , एक सीन भी नहीं छोड़ेंगे आप-पढ़ें रिव्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 10, 2020 12:55 PM2020-07-10T12:55:50+5:302020-07-10T12:55:50+5:30

अभिषेक बच्चन की डेब्यू सीरीज ब्रेड इंटू द शैडोज रिलीज हो चुकी है,अमित साध और नित्या मेनन के साथ अभिषेक बच्चन ने इस सीरीज में काम किया है, आइए बताते हैं कैसी है ये वेब सीरीज हमारे रिव्यू में-

breathe into the shadows review abhishek bachchan debut series | Breathe Into the Shadows Review: अभ‍िषेक बच्चन के ब्रीद 2 में मिलेगा जबरदस्त मिस्ट्री ड्रामा , एक सीन भी नहीं छोड़ेंगे आप-पढ़ें रिव्यू

जबरदस्त है अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज ब्रीद 2 (फाइल फोटो)

Highlightsवेबसीरीज के साथ अभिषेक बच्चन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया हैब्रीद 2 वेबसीरीज आज रिलीज हो गई है

अभ‍िषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीद 2 का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे थे। अब ये इंतजार खत्म हो गया है। आज यानि 10 जुलाई को फाइनली इसे अमेजन प्राइम ओरिजिनल पर स्ट्रीमिंग कर दिया गया है। वेब सीरीज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वेबसीरीज के साथ अभिषेक बच्चन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है।

क्या है सीरीज

ये सीरीज अविनाश सभरवाल (अभिषेक)बच्चन की है। अविनाश एक साइकायट्रिस्ट है और अपने परिवार के साथ रहता है। अविनाश सभरवाल दिल्ली में अपनी पत्नी आभा (नित्या मेनन) और 6 साल की बेटी सिया (इवाना कौर) के साथ रहता है। कहानी का असली मोड़ तब आता है जब एक दिन अचानक सिया गायब हो जाती है और तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस उसका कोई पता नहीं लगा पाती है।

वहीं, ब्रीद सीजन 1 के इंस्पेक्टर कबीर सावंत (अमित साध) भी इस बार मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं। सिया के अचानक गायब होने के काफी दिनों बाद अविनाश और आभा को पता चलता है कि वो जिन्दा है और उसे किडनैप किया गया है।  जिसके बाद  किडनैपर से उन्हें लेटर मिलता है और वो अविनाश को अपनी बच्ची को बचाने के लिए मर्डर करने को कहता है।जबकि पहला मर्डर होने के बाद ये केस कबीर को मिलता है और वो अपने राईट हैंड सब-इंस्पेक्टर प्रकाश के साथ मिलकर इसे सुलझाने में लग जाता है।  ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या अविनाश अपनी बेटी को बचाने के लिए मर्डर करता रहेगा या फिर कबीर उसको पकड़ लेगा। इसके लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी

एक्टिंग

ब्रीद 2 के लीड हीरो हैं अभिषेक बच्चन। जिन्होंने एक साधारण से इंसान का रोल प्ले किया है और अपने काम में बहुत अच्छा भी है। बोर्डिंग स्कूल में अविनाश की परवरिश हुई है।अविनाश के किरदार को अभिषेक बच्चन ने काफी अच्छे से निभाया है। एक पिता जो अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है, उसके लिए और उसकी सलामती के लिए कुछ भी कर सकता है। अभिषेक की गंभीर रोल की जितनी तारीफ की जाए कम ही है।

 नित्या मेनन ने काफी बढ़िया काम किया है। वह एक डरी हुई मां और पत्नी जो बस अपनी बेटी को बचाना चाहती है, लेकिन हर कदम पर अपने डिसिजन पर सवाल भी कर रही है।अमित साध ब्रीद इंटू द शैडोज में अपने पुराने किरदार के साथ वापस लौटे हैं लेकिन कहना होगा कि इस बार उनका काम पहले से भी अच्छा है

क्या है खास

इस सीरीज में आपको संस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का मिलने वाला है। अगर आपने सीरीज शुरू कर दी है तो फिर आप इसको पूरा देखे बिना अपनी जगह से हिल नहीं पाएंगे।  नित्या और अभिषेक की जोड़ी आपको काफी पसंद आएगी। साथ ही आपको बिल्कुल भी अहसास नहीं होगा कि ये ब्रीद का सेकेंड सीजन है।

Web Title: breathe into the shadows review abhishek bachchan debut series

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे