मिस्टर इंडिया का बनेगा सीक्वल, बोनी ने कहा- श्रीदेवी के बाद इसे बनाने की कई वजहें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 31, 2019 07:56 AM2019-05-31T07:56:32+5:302019-05-31T07:56:32+5:30

एक इंटरव्यू में बोनी ने कहा, ''हमारे पास इसका बेसिक स्ट्रक्चर तैयार है. लेकिन इस पर काम कब शुरू होगा यह तय नहीं हुआ है. इतना तो तय है कि फिल्म पर काम जल्द शुरू करेंगे.''

boney kapoor has confirmed to make the reboot version of sridevi anil kapoor mr india | मिस्टर इंडिया का बनेगा सीक्वल, बोनी ने कहा- श्रीदेवी के बाद इसे बनाने की कई वजहें

मिस्टर इंडिया का बनेगा सीक्वल, बोनी ने कहा- श्रीदेवी के बाद इसे बनाने की कई वजहें

अनिल कपूर-श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को 32 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म के सीक्वल को लेकर लंबे समय से बॉलीवुड गलियारे में चर्चाएं सुनने को मिलते हैं. हाल में फिर इसकी बात चली है और फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने कहा है कि वह इसका रीबूट बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

एक इंटरव्यू में बोनी ने कहा, ''हमारे पास इसका बेसिक स्ट्रक्चर तैयार है. लेकिन इस पर काम कब शुरू होगा यह तय नहीं हुआ है. इतना तो तय है कि फिल्म पर काम जल्द शुरू करेंगे.'' उन्होंने बताया कि 1980 में इस फिल्म को 4 करोड़ रु.के बजट में बनाया गया था, जो कि उस वक्त एक बड़ा अमाउंट था.

इसका सेट वसार्ेवा में बनाया गया था. इस फिल्म में अमरीश पुरी ने मोगैंबो का आइकॉनिक रोल निभाया था. फिल्म में श्रीदेवी को अलग अंदाज में देखना बड़ा सरप्राइज था. इससे पहले उन्हें एक ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर ही देखा जाता था. लेकिन बाद में वह एक पावरफुल एक्ट्रेस बन गई थीं.

अनिल को फिल्म ने जबरदस्त लाइमलाइट दी. बोनी ने कहा कि श्रीदेवी के निधन के बाद उनके पास इस फिल्म का सीक्वल बनाने की एक नहीं, कई वजहें हैं. 'मिस्टर इंडिया' को शेखर कपूर ने निर्देशित किया था और अगर वह राजी हुए तो सीक्वल को भी डायरेक्ट करेंगे.

Web Title: boney kapoor has confirmed to make the reboot version of sridevi anil kapoor mr india

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे