बेखौफ होकर घर से बाहर निकलकर घूमने वाले लोगों से अमिताभ बच्चन की अपील, कहा- मैं हाथ जोड़ रहा हूं...

By अमित कुमार | Published: April 5, 2020 05:08 PM2020-04-05T17:08:59+5:302020-04-05T17:08:59+5:30

दिन-प्रति दिन यह वायरस भारत में भी फैलता जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग इस महामारी को सीरियसली नहीं ले रहे हैं। वह लगातार बिना वजह घर से बाहर निकलकर घूम रहे हैं।

bolywood actor Amitabh Bachchan Urges People To Stay Home Amid Coronavirus Lockdown | बेखौफ होकर घर से बाहर निकलकर घूमने वाले लोगों से अमिताभ बच्चन की अपील, कहा- मैं हाथ जोड़ रहा हूं...

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsलोगों से बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने एक खास अपील की है।बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने विचार फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

कोरोना वायरस की वजह से भारत में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 77 तक पहुंच गई है। दिन-प्रति दिन यह वायरस भारत में भी फैलता जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग इस महामारी को सीरियसली नहीं ले रहे हैं। वह लगातार बिना वजह घर से बाहर निकलकर घूम रहे हैं। 

ऐसे लोगों से बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने एक खास अपील की है। बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने विचार फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन अब कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर लोगों से इस खतरनाक महामारी से बचने की गुजारिश की है। 

बिग बी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'YOU !! yes YOU ! आप ही से बात कर रहा हूं मैं ! सुनो मेरी बात !! इस कोरोना बीमारी को समझो, घर में रहो, बाहर मत निकलो। हाथ जोड़ रहा हूं मैं।'बिग बी ने आगे लिखा, 'यह वायरस अपना घर ढूंढ रहा है और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है। अपने घर का दरवाजा बंद कर दो। घुसने ना पाए।'

सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में 

बता दें कि मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं। कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 

Web Title: bolywood actor Amitabh Bachchan Urges People To Stay Home Amid Coronavirus Lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे